Wheat Msp Purchase Started: 1 अप्रैल से गेहूं MSP खरीद इन राज्यों में हुई आरंभ, जानें किसानों को गेहूं के भुगतान में कितना लगेगा समय

अबकी बार चालू मार्केटिंग सीजन के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट 2425 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। बीते मार्च महीना से गेहूं प्रमुख राज्यों राजस्थान, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में गेहूं का खरीद आरंभ हो चुका है।

Wheat Msp Purchase Started

इसके अलावा आज 01 अप्रैल 2025 से हरियाणा, पंजाब और बिहार राज्य में भी सरकारी गेहूं खरीद आरंभ हो चुकी है। इन राज्यों गेहूं सरकारी खरीद के लिए सभी तैयारियां पूरी किया जा चुकी हैं।

पंजाब राज्य के खाद्य वितरण और आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारूचक के द्वारा सोमवार के दिन जानकारी दिया गया कि प्रदेश की सभी मंडियों में आवश्यक सुव‍िधाओं का इंतजाम किया गया।  उनके द्वारा बताया गया कि अब मंडियों में किसानों के पहुंचने की देरी। है। गेहूं खरीद का एमएसपी रेट का भुगतान अबकी बार 24 घंटे के भीतर किया जाएगा।

बिहार राज्य में गेहूं का भुगतान  में कितना समय

इसके एक और राज्य बिहार प्रदेश में 4476 टैक्स व व्यापार मंडल को गेहूं  की खरीद के लिए चुनाव किया गया है। जिसके लिए सहकारी बैंकों के द्वारा पैक्‍सों और व्‍यापार मंडलों को 208 करोड़ कैश क्रेडिट दे दिया गया है। प्रदेश के रैयत-गैर रैयत किसान  बनाए गए इस केंदों पर अपनी गेहूं की फसल को बेचा जा सकता है। बता दें कि बिहार राज्य में किसानों से गेहूं एमएसपी का भुगतान 48 घंटे के भीतर किया जानें का लक्ष्य रखा गया है।

किसानों को लेकर किए गए ये इंतजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार पंजाब राज्य में अबकी बार 28000  करोड़ रुपए का कैश क्रेडिट लिमिट की व्‍यवस्‍था जिसके चलते किसानों को गेहूं खरीद का 24 घंटे में भुगतान किया जा सके।  वहीं इसके अलावा प्रदेश में 1864 मंडियों व खरीद केंद्रों पर आवश्यक ता के अनुसार पर्याप्‍त बार‍दाना (बोरि‍यां) पहुंच गया है। वही साथ ही 700 अस्‍थायी खरीद केंद्र को भी बनाया गया है।  ताकि आवश्यकता होने पर  इस्‍तेमाल किया जा सकता है।  वहीं किसानों को अपनी फसल मंडियों व खरीद केंद्र पर पहुंचने पर गर्मी के मौसम में किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े इसको लेकर पानी ,चिकित्सा सुविधा के साथ-साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया गया।

हरियाणा राज्य में गेहूं खरीद 

हरियाणा प्रदेश में थी किसानों को गेहूं की सरकारी खरीद का कीमत MSP 2425 रुपए का भुगतान होगा।  सरकार के द्वारा किसानों की गेहूं खरीद के लिए मंडियों व खरीद केंद्र पर सभी आवश्यक सुवि‍धाओं का प्रबंध किया गया है।  हरियाणा राज्य की अंबाला मंडी में किसानों को लेकर 10 रूपए में भोजन देने को लेकर व्‍यवस्‍था किया गया।  इसके अलावा किसानों को ठहरने को लेकर गेस्‍ट हाउस का प्रबंध किया गया है।

किन-किन राज्यों में गेहूं पर बोनस

अप्रैल महीने की आरंभ होने से पहले ही मार्च महीने में गेहूं की खरीद राजस्थान और मध्य प्रदेश में एसपी के साथ बोनस का फायदा किसानों को मिल रहा है।  इस बार राजस्थान प्रदेश के किसानों को 150 रुपए अतिरिक्त बोनस राशि प्राप्त हो रहा है जिसके चलते किसानों को गेहूं खरीद पर टोटल 2575 रुपए प्रति क्विंटल प्राप्त हो रहा है।  इसके अलावा मध्य प्रदेश में 175 किसानों को प्रति  क्विंटल बोनस दिया जा रहा है। जिसके चलते किसानों को गेहूं का टोटल 2600 रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिल रहा है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!