Weather Update: बारिश को लेकर कई राज्यों में अलर्ट, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य स्थानों पर गर्ज चमक के साथ वर्षा

बीते दो दिनों से देश भर में आए मौसम के बदलाव की वजह से उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हैं। जिसके चलते से देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब बिहार और यूपी में एक बार फिर से मौसम में बारिश का दौर शुरू हुआ है।

वही इसके अलावा पहाड़ी राज्यों  में जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर व उत्तराखंड में भी बारिश के साथ बर्फबारी  देखा जा रहा है। वहीं आगामी मौसम को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर व दक्षिण भारत के कई राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने, बारिश और ओलावृष्टि को लेकर चेतावनी जारी किया है। आइए जानते हैं आज का मौसम का ताजा अपडेट…

बारिश के बाद दिल्ली में मौसम कैसा है?

बता दें कि देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर के साथ ही कई स्थानों पर बारिश होने पर होली के त्यौहार पर छुट्टी का लोगो ने पूरा मजा उठाया। अभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में बारिश के पश्चात मौसम साफ बना हुआ है। तापमान की बात करें तो 17.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम दर्ज किया गया है। जो कि 2.5 डिग्री सेल्सियस सामान्य तापमान से ज्यादा है। वहीं IMD की ओर से आज शाम व रात के समय के दौरान आसमान में बादल छाए रहने के आसार है वही इस दौरान बूंदाबांदी होने की संभावना जताई जा रही है।

उत्तराखंड राज्य का मौसम अपडेट

दिल्ली के बाद अगर उत्तराखंड  राज्य की बात करें तो यहां पर आज सभी जनपदों में बारिश देखने को मिलने के उम्मीद है। देर रात के समय के बाद देहरादून में बूंदाबांदी होना आरंभ हुआ।  जिसके कारण तापमान हल्का कमजोर हुआ है। इसके अलावा आज सुबह के वक्त बारिश होने के चलते हल्की ठंड देखा गया।

उत्तराखंड राज्य में मौसम विभाग की ओर से सभी जिलों में कहीं कहीं हल्की व  मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है।  वहीं पर्वतीय  इलाकों में 32 सौ मीटर व उनसे अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में बर्फबारी होने की उम्मीद जताई है।  राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा सभी जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर कहीं कहीं पर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान में बारिश और चलेगी तेज हवा

मौसम विभाग ने राजस्थान प्रदेश में  आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर और बीकानेर में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की उम्मीद जताई बता दें कि आईएमडी जयपुर केंद्र के मुताबिक आज राजस्थान प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर व भरतपुर के आसपास के क्षेत्र में भी बारिश होने की संभावना जताई है इसके अलावा इस समय के दौरान हवा की रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।

हरियाणा राज्य में बारिश का येलो अलर्ट

हरियाणा प्रदेश में बीजेपी 2 दिन से कई जिलों में बारिश देखने को मिला है बता दें कि हरियाणा प्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार आज भी ज्यादातर क्षेत्र में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया। वहीं बारिश और ओलावृष्टि के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिला है जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलने के अलावा मौसम विभाग के मुताबिक 16 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने के साथ-साथ आंधी और तेज हवा भी चलेगा।

कहां पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है विशेष कर दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना है बता दें कि आईएमडी के मुताबिक बारिश आने का वजह है बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र जिसके चलते तमिलनाडु के तट के पास और इसके वजह से  तिरुनेलवेली , कन्याकुमारी व थूथुकुडी जिलों भारी बरसात हो सकता हैं।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!