राजस्थान प्रदेश में बीते 48 घंटे के दौरान ज्यादातर हिस्सों में तापमान में 3 से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हुआ है। राजस्थान प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिकतम तापमान बाड़मेर में दर्ज किया गया जो की 39.4 डिग्री सेल्सियस सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा दर्ज हुआ है। राजस्थान प्रदेश में आने वाली 5 अप्रैल तक मौसम कैसा रहेगा इसको लेकर मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से ताजा अपडेट जारी किया गया है आईए जानते हैं विस्तार से जानकारी…
राजस्थान प्रदेश का Weather Update
राजस्थान प्रदेश में सबसे न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे के दौरान बात करें तो यह पाली और फतेहपुर सीकरी में दर्ज किया गया जो की 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजस्थान प्रदेश में किसानों के द्वारा गेहूं, सरसों, चना व अन्य फसलों की कटाई का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है ऐसे में आगामी दिनों में मौसम विभाग के मुताबिक बारिश को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। ताकि किसानों को अपनी फसल कटाई के समय मौसम का ध्यान में रखा जा सके।
राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर की ओर से ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले तीन से लेकर 4 दिन तक न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से लेकर 5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की प्रबल संभावना जताई गई है। प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर और इन नजदीकी क्षेत्र में आगामी 5 अप्रैल को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के अलावा कहीं-कहीं हीटवेव (ऊष्णलहर) चलने के आसार जताए गए हैं।
राजस्थान 2 से 3 अप्रैल का मौसम
मौसम विभाग ने राज्य में पश्चिम विक्षोभ के चलते पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 2 से लेकर 3 अप्रैल को बादल छाए रहने के अलावा भरतपुर, जयपुर और कोटा संभाग में 3 अप्रैल को थंडर के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश गिरने की उम्मीद जताई है। वहीं इसके अलावा इस दौरान अचानक से कहीं कहीं पर हवाएं चल सकती हैं जिनकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
Share this content: