Weather Update 04 May: राजस्थान, यूपी, एमपी सहित सभी राज्यों में 04 मई तक आंधी, बारिश व ओलावृष्टि होने का चेतावनी जारी

बीते अप्रैल महीने से लेकर मई की शुरुआत से देश भर के तकरीबन सभी राज्यों में तेज हवा और आंधी और बारिश देखा जा रहा है। इसके अलावा कई भागों में ओलावृष्टि भी देखा गया है। मौसम में बदलाव की वजह से कई जगहों पर फसल को नुकसान, वहीं तेज गर्मी से राहत मिली है। अब भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) IMD की ओर से आने वाले दिनों तक इसी प्रकार से मौसम रहने को लेकर चेतावनी जारी किया है।

Weather Update 04 May 2025

देश के पूर्वी व मध्य भारत के कई हिस्सों में मौसम विभाग के अनुसार तेज गति से हवा, आंधी व गर्ज चमक के कारण बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं कई हिस्सों में ओलावृष्टि भी देखा जा सकता है। इसके साथ ही 7 मई तक उत्तर पश्चिम भारत में भी कई हिस्सों में धूल भरी आँधी सहित कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद जताई हैं।

एमपी के कौन कौन से जिलों में बारिश और ओलावृष्टि

मध्य प्रदेश राज्य में मौसम विभाग केंद्र भोपाल की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम, विदिशा, हरदा, सीहोर, बैतूल, राजगढ़,  अशोक नगर, शिवपुरी, दतिया, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, मंदसौर, नीमच, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलाँ, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, आगर मालवा, निवाड़ी, मैहर, अनूपपुर, शहडोल, पांडुरना, मऊगंज, सतना व जबलपुर में अनेक भागों में तेज हवा, आंधी व गरज-चमक और बारिश होने के आसार जताए हैं। इसके साथ ही कुछ हिस्सों में ओला वृष्टि भी देखा जा सकता है।

राजस्थान प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है?

राजस्थान प्रदेश में 4 मई 2025 तक मौसम को लेकर मौसम विभाग केंद्र जयपुर की तरफ से जारी अपडेट में भरतपुर, अलवर, बूंदी, अजमेर, बारां, दौसा, भीलवाड़ा, जयपुर, चितौड़गढ़, कोटा, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, राजसमंद, झूंझुनूं, सिरोही, चूरू, सीकर, हनुमानगढ़, बीकानेर, प्रतापगढ, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, उदयपुर, जालौर, पाली, टोंक, श्री गंगानगर व नागौर जिलों के कई हिस्सों में तेज गति से हवा, आंधी व गरज-चमक और बारिश देखने को मिल सकती है।

छत्तीसगढ़ राज्य में कहां कहां पर बारिश, ओलावृष्टि की संभावना

देश के छत्तीसगढ़ राज्य में मौसम विभाग केंद्र रायपुर के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक सारंगगढ़-बिलाईगढ़, सरगुजा, जशपुर, रायपुर, बलोदाबाजार, बलरामपुर, सूरजपुर, खैरागढ़-छुईखदान, राजनंदगाँव, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर, गरियाबंद, धमतरी, बिलासपुर, रायगढ़,  सक्ती, बस्तर, कोंडागांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद, दुर्ग, मोहला-मानपुर अंबागढ़ चौकी, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, दंतेवाड़ा, सुकुमा, बेमतारा, कबीरधाम, नारायणपुर, कांकेर, बालोद जिलों में तेज गति से हवा, आंधी और गरज-चमक व बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा कई हिस्सों में ओलावृष्टि देखने को मिली सकता है।

बिहार राज्य में कहां कहां पर बारिश की उम्मीद

बिहार राज्य में मौसम विभाग केंद्र पटना के द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक 4 मई 2025 के दौरान सीतामढ़ी, मधुबनी,  पश्चिम चंपारण, वैशाली, शिवहर, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, भभुआ, औरंगाबाद, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, लखीसराय, जहानाबाद,  पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, अरवल, पटना, गोपालगंज, खगड़िया, भोजपुर, रोहतास, गया, नालंदा व मुंगेर जिलों में कई हिस्सों में तेज हवा, आंधी और बारिश के आसार हैं। वहीं कुछ भागों में ओलावृष्टि देखने को मिल सकता है।

उत्तर प्रदेश राज्य में मौसम कैसा रह सकता है

यूपी राज्य में मौसम विभाग केंद्र लखनऊ की तरफ से जारी मौसम अपडेट के मुताबिक 05 मई 2025 तक एटा, हाथरस, कासगंज, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बदायूं, पीलभीत, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, कबीरनगर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, कानपुर नगर और देहात, शाहजहांपुर, बस्ती, चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, लखीमपुर, उन्नाव, रायबरेली,  महोबा, बहराइच, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, सुल्तानपुर,  मऊ, बरेली, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, लखनऊ, अमरोहा, संभल, बारंबकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, जालौन, ललितपुर, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, सीतापुर,  गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, शामली, भदोही, सोनभद्र, प्रयागराज,  सहारनपुर, बलरामपुर, गोंडा, चंदौली, मिर्जापुर व झाँसी जिलों में कई हिस्सों में तेज हवा आंधी व गरज-चमक के साथ बारिश देखने को मिल सकता है। इस दौरान कुल स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

वही देश में एनी हिस्सों में जैसे हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल के ज्यादातर जिलों में तेज गति से हवा आंधी व बारिश की संभावना जताई है।

Share this content:

error: Content is protected !!