राजस्थान में 5 दिन तक भीषण गर्मी व हिटवेव की चेतावनी जारी, 2 संभाग में बारिश होने से मिलेगी राहत, जानें ताजा राजस्थान मौसम रिपोर्ट

Rajasthan Weather News: राजस्थान प्रदेश के अंदर बीते 3 से 4 दिनों में भीषण गर्मी व हिट वेव का असर देखने को मिल रहा है। लोगों को घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से अगले 4 से 5 दिन के दौरान हीट वेव व तीव्र हिटवेव को लेकर असर देखा जा सकता है। ऐसे में किन-किन क्षेत्रों में मौसम विभाग के द्वारा चेतावनी जारी की गई है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल में…

1 सप्ताह राजस्थान मौसम रिपोर्ट

मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान में ज्यादातर हिस्सों में आने वाले एक हफ्ते में मौसम साफ बने रहने के साथ-साथ हिट वेव व तीव्र हिटवेव के अलावा उष्ण रात्रि को लेकर आने वाले चार से पांच दिन तक ऐसे ही रहने की प्रबल संभावना जताई गई है।

बता दें कि राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में आने वाले दो से तीन दिन तक तीव्र हिटवेव व अधिकतम तापमान 47 डिग्री से लेकर 48 डिग्री सेल्सियस तक रहने की प्रबल संभावनाएं जताई गई है।

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों मंडियों में तेजी जारी, सलोनी प्लांट की कीमत 7300 के पार, जानें सरसों का बाजार भाव

राजस्थान प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में आने वाले तीन से चार दिन तक कोटा, भरतपुर और जयपुर संभाग के अंदर कहीं-कहीं पर उष्ण रात्रि व हिट वेव होने के साथ-साथ मौसम साफ बने रहने की संभावना जताया गया है।

वहीं इसके अलावा मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के जयपुर और कोटा संभाग के कहीं कहीं हिस्सों में मेघ गर्जन व हल्की बारिश होने की संभावना 15 व 16 जून को लगाया गया।

इसके साथ ही राजस्थान के बीकानेर संभाग और इसके लगते स्थानों पर आने वाले 2 के दौरान तेज धूलभरी हवाएं चलने की संभावना जताई गई। जिसकी गति 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान सरकार जल्द करेगी पशु बीमा के रजिस्ट्रेशन आरंभ, फ्री बीमा में 42 लाख पशुओं होगें शामिल

इसे भी पढ़ें 👉 सरसों के भाव सीमित, क्या सरसों के भाव में फिर से आएगा बम्पर तेजी, जानें सरसों मार्केट अपडेट

 

Share this content:

error: Content is protected !!