Vaya Vandana Yojana: दिल्ली को मिलेगी वय वंदना योजना की सौगात, बुजुर्गों के लिए लाभदायक, 1 लाख 69 हजार हेल्थ कार्ड बनाए

दिल्ली सरकार के द्वारा समय व जरूरत के अनुसार कई योजनाएं शुरू किया गया। इस प्रकार से मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के द्वारा बताया गया कि केंद्र सरकार के द्वारा आरंभ बीमा पॉलिसी-सह-पेंशन योजना वय वंदना योजना के जरिए त्यागराज स्टेडियम में स्वास्थ्य कार्डों का वितरण 28 अप्रैल 2025 को आरंभ होगा।

Vaya Vandana Yojana होगी लागू

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय के द्वारा प्रेस रिलीज जारी किया गया जिसके मुताबिक योजना में शामिल होने को लेकर बड़े स्तर पर लाभार्थियों का उसी दिन पंजीकरण होगा। और यह जिला कार्यालयों व जनप्रतिनिधियों ने जो चिन्हित स्थानों होने वहां पर आरंभ होगा। इसको लेकर दिल्ली सचिवालय में अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसके पश्चात घोषणा किया गया।

बुजुर्गों के लिए मिलेगी मुफ्त स्वास्थ्य सेवा

इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत बीमा योजना के अंतर्गत वय वंदना योजना को एग्जीक्यूशन व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के स्थापना को लेकर चर्चा किया गया। सीएम रेखा गुप्ता की ओर से वय वंदना योजना से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हर पंजीकृत वरिष्ठ नागरिक को स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त होगा। जिसके माध्यम से उनके संपूर्ण स्वास्थ्य रिकॉर्ड, नियमित जांच विवरण व आपातकालीन स्वास्थ्य की डिटेल होगा। मुख्यमंत्री के द्वारा कहे अनुसार दिल्ली में जो नागरिक 70 साल या फिर इसके अधिक आयु के उनकी सभी हेल्थ चेकअप निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा।

 

वरिष्ठ नागरिकों को लेकर तैयार किया जाएगा सूची

बता दें कि वय वंदना योजना जो कि 1 पेंशन योजना जिसके तहत देश में वरिष्ठ नागरिकों को स्थायी आय का साधन उपलब्ध करवाया जाता है। वहीं आयुष्मान भारत योजना आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से स्वास्थ्य बीमा व दवाओं समेत अन्य तरह के उपचार पहुंचती है। मुख्यमंत्री के द्वारा इस बैठक में योजना को लागू करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए। जिसमें 70 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों का सूची तैयार किया जाए।

1,69,000 कार्ड वितरित किए जाएंगे

दिल्ली के अंदर आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जाने को लेकर सभी जिलाधिकारियों को उपयुक्त स्थानों को लेकर पहचान कर उनका लिस्ट बुधवार तक पेश किए जाने को लेकर निर्देश दिया गया। कुल 1139 आरोग्य मंदिर को पूरी दिल्ली में स्थापित किया जाएगा। और हर विधानसभा क्षेत्र में करीब 15 केंद्र बनाए जाएंगे। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारियों को सही स्थानों के पहचान तुरंत करने व उनके निरीक्षण किए जाने को लेकर निर्देश दिया गया। उनकी ओर से यह भी बताया गया कि 169000 लाभार्थियों के कार्ड बनाया गया है जो कि जल्द ही बांटा जाएगा।

Share this content:

error: Content is protected !!