Paddy Seeds Subsidy: धान की बुवाई से पहले बीज खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें कौन कौन सी किस्में शामिल

Paddy Seeds Subsidy: धान की बुवाई से पहले बीज खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें कौन कौन सी किस्में शामिल
Dhan Ki Kheti: देश में किसानों के आत्मनिर्भर बनाए जानें व उनकी खुशहाली को लेकर देश की केंद्र सरकार, राज्य सरकारों व कृषि विभाग हर प्रकार से लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रदेश में अब खरीफ 2025 में धान की फसल लगाए जाने को लेकर तैयार तेज गति से चल रही है। और राज्य के सभी जिलों में राजकीय कृषि बीज भंडारों के ऊपर विभिन्न तरह के वैरायटी का दान बीज उपलब्ध कराया गया था।

Paddy Seeds Subsidy की जानकारी

बता दें कि उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए धान वैरायटी का बीज अनुदान पर मिलेगा। जिसमें निम्नलिखित नीचे दिए गए प्रजाति के बीज शामिल हैं जैसे :-

1). धान बीपीटी-5204
2). धान आईआर-64
3). धान एमटीयू-7029
4). धान पंत धान-26
5). धान पंत धान-24

बिक्री दर तय किया गया

वहीं किसानों को दिया जाने वाला प्रमाणित बीज का बिक्री मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें मोटा धान के रेट 4,480 रुपए, महीन धान का रेट 4,509 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि आधारीय बीज में मोटा धान व महीन धान का रेट क्रमशः 4613 रुपए व 4631 रुपए प्रति क्विंटल तक होगा।

वैरायटी में 10 साल से कम व ज्यादा के अनुसार अनुदान

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने वो अधिसूचित प्रजातिया जो 10 साल में आती हैं उनकी कीमत का 50 प्रतिशत अनुमान जिसमें धान पंत-26 व धान आईआर-64 शामिल है। वहीं इसके अलावा जो 10 साल से ज्यादा पुरानी है उनके लिए कीमत पर 1300 रुपए प्रति क्विंटल का अनुदान मिलेगा। जिसमें धान पंत-24, धान एमटीयू-7029 व बीपीटी-5204 किस्म शामिल हैं।

ये भी पढ़ें :-  Elephants in a Sri Lankan dump are dying from eating plastic rubbish.

सब्सिडी एट सोर्स योजना में लाभ प्राप्त होगा

प्रदेश के किसानों को धान का बीज सब्सिडी एट सोर्स’ योजना के अंतर्गत दिया जाएगा जो कि अनुदान राशि काटने के बाद मिलेगा। किसानों को बीज खरीद के समय भुगतान की जरूरत रहेगी जिसमें पीओएस मशीन के जरिए स्कैन, स्वैप या फिर नकद भुगतान कर पाएंगे। राज्य के सभी किसानों से कृषि विभाग के द्वारा अपील किया है कि वे अपने निकटतम राजकीय बीज भंडार में पहुंच कर समय रहते अनुदानित बीज का खरीद करें।

इसे भी पढ़ें 👉 नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी  का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट

Share this content:

Previous post

Rajasthan Weather News: राजस्थान में नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी  का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट

Next post

Sarso Rate Bhavishya: सप्ताहभर में सरसों की कीमत 200 रुपए तेजी, मजबूत फंडार्मेटल से आगे तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

You May Have Missed

error: Content is protected !!