Paddy Seeds Subsidy: धान की बुवाई से पहले बीज खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें कौन कौन सी किस्में शामिल
Paddy Seeds Subsidy की जानकारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ओर से उपलब्ध करवाए गए धान वैरायटी का बीज अनुदान पर मिलेगा। जिसमें निम्नलिखित नीचे दिए गए प्रजाति के बीज शामिल हैं जैसे :-
1). धान बीपीटी-5204
2). धान आईआर-64
3). धान एमटीयू-7029
4). धान पंत धान-26
5). धान पंत धान-24
बिक्री दर तय किया गया
वहीं किसानों को दिया जाने वाला प्रमाणित बीज का बिक्री मूल्य निर्धारित किया गया है। जिसमें मोटा धान के रेट 4,480 रुपए, महीन धान का रेट 4,509 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है। जबकि आधारीय बीज में मोटा धान व महीन धान का रेट क्रमशः 4613 रुपए व 4631 रुपए प्रति क्विंटल तक होगा।
वैरायटी में 10 साल से कम व ज्यादा के अनुसार अनुदान
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कृषि विभाग ने वो अधिसूचित प्रजातिया जो 10 साल में आती हैं उनकी कीमत का 50 प्रतिशत अनुमान जिसमें धान पंत-26 व धान आईआर-64 शामिल है। वहीं इसके अलावा जो 10 साल से ज्यादा पुरानी है उनके लिए कीमत पर 1300 रुपए प्रति क्विंटल का अनुदान मिलेगा। जिसमें धान पंत-24, धान एमटीयू-7029 व बीपीटी-5204 किस्म शामिल हैं।
सब्सिडी एट सोर्स योजना में लाभ प्राप्त होगा
प्रदेश के किसानों को धान का बीज सब्सिडी एट सोर्स’ योजना के अंतर्गत दिया जाएगा जो कि अनुदान राशि काटने के बाद मिलेगा। किसानों को बीज खरीद के समय भुगतान की जरूरत रहेगी जिसमें पीओएस मशीन के जरिए स्कैन, स्वैप या फिर नकद भुगतान कर पाएंगे। राज्य के सभी किसानों से कृषि विभाग के द्वारा अपील किया है कि वे अपने निकटतम राजकीय बीज भंडार में पहुंच कर समय रहते अनुदानित बीज का खरीद करें।
इसे भी पढ़ें 👉 नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
Share this content: