Neem Oil Subsidy Yojana: राज्य सरकार की किसानों के लिए बड़ी पहल, फसल को कीट व पशुओं के लिए नीम तेल पर मिलगी 75% सब्सिडी

Neem Oil Subsidy Yojana: राज्य सरकार की किसानों के लिए बड़ी पहल, फसल को कीट व पशुओं के लिए नीम तेल पर मिलगी 75% सब्सिडी

Up Farmers News: देश के किसानों को अपनी फसल के साथ-साथ को सुरक्षित रखने हेतु उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से एक बार फिर बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि प्रदेश में रासायनिक कीटनाशकों के उपयोग किए जाने को लेकर कृषि विभाग की ओर से किसानों को नीम का तेल पर सब्सिडी दिया जाएगा।

Neem Oil Subsidy Yojana

जिसके चलते किसानों को अपनी फसल में नीम का तेल 600 प्रकार के कीटो को नष्ट करने में कारगर होता है। वहीं इसके अलावा इसके इस्तेमाल से किसानों की फसल नीम के तेल की खुशबू से आवारा पशुओं से फसल को नुकसान भी नहीं होगा।

किसान की फसल में आवारा पशुओं से सुरक्षित

उत्तर प्रदेश कृषि विभाग के अनुसार राज्य में किसान को नीम का तेल को खरीद करने पर 7.5 प्रतिशत अनुदान प्राप्त होगा। नीम के तेल को जब किसान अपनी फसल में इस्तेमाल किया जाता है तो इससे गंध आता है, वही इसके अलावा फसल के पौधों के तने और पत्तियों का स्वाद कड़वा हो जाता है। जिसकी वजह से फसलों के पौधों में से 600 प्रकार के कीट रस चूस सकते हैं। वहीं इसके साथ ही फसल में नीलगाय के अलावा अन्य पशु  फसल को खा सकते।

इसे भी पढ़ें 👉 केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

ये भी पढ़ें :-  Paddy Transplanter Machine : धान रोपाई में किसानों को मिलेगी बड़ी सुविधा, 1 एकड़ भूमि में मशीन से लगेगा केवल 1 घंटा, साथ में मिलेगी सब्सिडी

किसानों को अनुदान में 75 प्रतिशत का लाभ

बता दें कि प्रदेश के किसानों को अपनी फसल में नीम के तेल से कीटों के साथ-साथ सभी प्रकार के पशुओं से सुरक्षित करने में प्रभावी होगा। जिसके लिए बागपत के हर ब्लॉक कृषि रक्षा इकाई पर किसानों को नीम का तेल प्राप्त होगा।

प्रति लीटर नीम तेल का कीमत 263 रुपए होगा जिसमें किसानों को अनुदान के रूप में 75 प्रतिशत से मिलेगा। किसान को अपनी फसलों में कृषि विभाग के अनुसार नीम का तेल प्रति हेक्टेयर की मात्रा को 500 लीटर पानी के घोल से स्प्रे कर सकते हैं। नीम तेल से कड़वा स्वाद और गंध की वजह से कीटों व पशु को फसल के करीब आने से रोकने का काम करेगा।

किन किन फसलों में किसान करें नीम तेल का स्प्रे

राज्य के किसानों को कृषि विभाग की ओर से आलू, भिंडी, मटर, टमाटर, बैंगन, मूली, करेला, लौकी व शलजम की तरह की फसलों में कीटनाशक के स्थान पर नीम तेल का स्प्रे करने को लेकर प्रेरित करेगा। जिसके चलते किसानों को अपनी सब्जियों की फसल में जहर खाने से बचाव हो सकेगा। और किसानों को अपनी फसल के खर्च पर कमी देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें 👉 केंद्र सरकार से मिली किसानों 2 बड़ी सौगात, 14 खरीफ फसलों एमएसपी रेट में बढ़ोतरी और कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन

Share this content:

Previous post

Rajasthan Weather 29 May: राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग का 2 से 3 घंटे का येलो अलर्ट, 8 जिलों में मेघ गर्जन, आंधी और बारिश, जानें आज का मौसम

Next post

Haryana Desi Cow Scheme: पशुपालकों को सैनी सरकार दे रही देशी गाय पालने पर 30 हजार रुपए सब्सिडी का लाभ, जानें योजना से जुड़ी जानकारी

You May Have Missed

error: Content is protected !!