राज्य सरकार की एक बगिया मां के नाम नई योजना जल्द होगी आरंभ, किसानों को मिलेगा 3 लाख रुपए का फायदा, 15 जुलाई से आवेदन
मध्य प्रदेश राज्य सरकार की ओर से राज्य में फलों के उत्पादन में बढ़ोतरी व महिलाओं को रोजगार के नए मौके बनाने को लेकर बड़ा पहल किया। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से एक बगिया मां के नाम’ योजना को राज्य में 15 अगस्त से आरंभ किया जाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
एक बगिया मां के नाम योजना आरंभ
राज्य में इस योजना के माध्यम से स्व-सहायता समूहों में शामिल महिलाएं हैं। वो अपनी भूमि में फलों के पौधों का बगीचा लगा पाएंगी। और इन बगीचों की तैयारी को लेकर होने वाला खर्च राज्य सरकार की ओर से उठाया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की तरफ से एक बगिया मां के नाम योजना से राज्य स्तर पर स्व-सहायता समूहों में शामिल 30 हजार महिलाएं जिसको तकरीबन 900 करोड़ रुपए की लागत से 30 हजार एकड़ जमीन पर आजीविका संवर्धन को लेकर उद्यानिकी पौधे 30 लाख लगाकर फल-फूल के बगीचे विकसित किया जाएगा।
योजना में महिला को कितनी भूमि की आवश्यकता
बता दे की जो महिलाएं आवेदक इस योजना में शामिल होगी, उनके पास आधा एकड़ से लेकर 1 एकड़ भूमि की आवश्यकता होगा। जो परिवार में भूमि अपने पिता, पति या फिर ससुर के नाम पर है उनको योजना में सहमति पत्र के मुताबिक बाग लगाया जा सकता है। 50 फलदार पौधों को आधा एकड़ जमीन में लगाया जाएगा। प्रदेश सरकार के द्वारा गड्ढे खोदने व पौधे खरीदने को लेकर मनरेगा के माध्यम पैसा दिया जाएगा।
इसके अलावा लगाए गए पौधों की सुरक्षा तार फेंसिंग, जैविक खाद , 3 वर्ष तक का रखरखाव व 50 हजार लीटर पानी सिंचाई के लिए टंकी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही 3 वर्ष के अंदर उद्यान निर्माण को तकरीबन 3 लाख रुपए का सब्सिडी (अनुदान) दी जाएगी।
कब तक होंगे आवेदन?
बता दें कि पात्र हितग्राहियों के चयन किए जाने को लेकर जिम्मेदारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को दी गई है। जिसको लेकर आवेदन पत्र 15 जुलाई तक स्वीकार होगा।
मध्य प्रदेश राज्य में एक पेड़ मां के नाम एप के माध्यम से महिला हितग्राहियों चयन होंगे और सरकार की ओर से पहले वर्ष के दौरान योजना में केवल 30000 महिलाओं को शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया। प्रत्येक ब्लॉक से सौ महिला हितग्राहियों का चयन होने वाला है।
अभियान कब से कब तक चलेगा
पूरे प्रदेश में एक बगिया मां के नाम परियोजना के जरिए फलदार वृक्ष लगाए जाने का काम अभियान को 15 अगस्त से आरंभ होकर 15 सितंबर तक जारी रखा जाएगा।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: