Sri Ganganagar-Kotputli Expressway: राजस्थान के श्रीगंगानगर से कोटपूतली एक्सप्रेस वे की सौगात, जिले के लोगों को मिलेगी बेहतर यातायात के साथ अन्य सुविधाएं
Sri Ganganagar-Kotputli Expressway: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से हमारे देश भारत को विकसित भारत वर्ष 2047 तक बनाने का सपना है। जिसको लेकर देश के कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किया जा रहे हैं, इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश में भजनलाल शर्मा सरकार की ओर से बजट के दौरान नौ ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाए जाने की बड़ी सौगात दिया गया। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे (Sri Ganganagar-Kotputli Expressway)
इन सभी 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे में से एक श्रीगंगानगर-कोटपूतली एक्सप्रेसवे जो की राजस्थान प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर इलाके से जुड़े हुए क्षेत्र के लिए काफी महत्वपूर्ण और बड़ा प्रोजेक्ट है। यह एक्सप्रेसवे की लंबाई 290 किलोमीटर होगा।
ऐसे में अगर इस प्रोजेक्ट को धरातल पर कार्य पूरा होता है तो भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के क्षेत्र में विकास को लेकर नया द्वार खुलने के साथ-साथ उनको कई तरह की सुविधा भी मिल पाएगी।
राजस्थान प्रदेश का श्रीगंगानगर का क्षेत्र भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के साथ-साथ पंजाब की बॉर्डर पर स्थित है। और यहां पर राज्य में सबसे अधिक सिंचाई वाला क्षेत्र है। राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर में पंजाबी कल्चर काफी देखा जाता है। जिसकी वजह से इसको मिनी पंजाबी कहा जाता है। वह यहां पर लोगों को खान-पान, बोल चाल व पहनावे को देखकर कहा जा सकता है, कि राजस्थान प्रदेश का हिस्सा कम और पंजाबी संस्कृति अधिक दिखाई देती है।
गंगानगर में आने जाने होगी अधिक आसानी
बता देंगे गंगानगर कोटपुतली एक्सप्रेस वे के चलते किसानों को काफी लाभ मिलने की संभावना जाता रहे हैं। क्योंकि इस ग्रीन फील्ड को कौन से शहर और किन-किन गांव से होता हुआ निर्माण होगा इसको लेकर अभी तक कोई अपडेट जारी नहीं किया गया है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक्सप्रेस वे राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर से रावतसर, नहर से भादरा, सादुलपुर से पिलानी, सूरजगढ़ से भुआना, नरनौल से कोटपुतली को कनेक्ट करेगा। ऐसे भी इस एक्सप्रेसवे की जल्दी राजस्थान प्रदेश के श्रीगंगानगर एक छोर से आने जाने के लिए कई हिस्सों तक आसानी हो जाएगी।
राज्य में 9 ग्रीन एक्सप्रेसवे लंबाई 2750 किलोमीटर
राजस्थान प्रदेश में भजनलाल सरकार की ओर से जो ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस पे बनाए जाने की घोषणा बजट में किया गया। वही राजस्थान प्रदेश की वित्त मंत्री दिया कुमारी की ओर से राज्य सरकार के द्वारा इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाने को लेकर 30 करोड रुपए बजट में प्रावधान किया गया है।
इन प्रोजेक्ट में प्रदेश में आने वाले समय में 2750 किलोमीटर लंबाई वाले 9 ग्रीन एक्सप्रेसवे का एक रेखाचित्र बनाया गया है। वहीं अगर प्रदेश में इस प्रोजेक्ट का काम पूरा किया जाता है तो निश्चित रूप से राजस्थान प्रदेश की तस्वीर को बदला जा सकता है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: