Sirsa Wheat Crop News: किसानों के टूटे अरमान, सिरसा जिले में गेहूं की 700 एकड़ फसल भीषण आग से जलकर राख

सिरसा :- इन दोनों हरियाणा प्रदेश में गेहूं की कटाई तेजी के साथ जारी है लेकिन इसी बीच मौसम में बदलाव के चलते तेज आंधी देखा जा रहा है जिसकी वजह से कई हिस्सों में आग लगने से कई एकड़ भूमि में फसलों को आग लगने से नुकसान हुआ है। बता दे की हरियाणा प्रदेश के सिरसा जिले में स्थित गांव लुदेसर मैं कल शाम शनिवार के दिन भीषण आग लग गया जिसके चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग से तकरीबन 10 किलोमीटर तक के क्षेत्र में प्रभावित हुआ है।

Sirsa Wheat Crop News

गेहूं की फसल में आग लगने के बाद इसे बुझाने को लेकर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। परंतु ग्रामीण के आरोप के मुताबिक जिला प्रशासन की ओर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सही इंतजाम नहीं हो पाया।

बता दे की तकरीबन 700 एकड़ में फैले गेहूं की आग को काबू करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा ट्रैक्टर ट्रालियों की सहायता से आग को बुझाने के लिए पूरे प्रयास किया। यहां पर आग लगने से किसानों के सैकड़ो एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो चुका है। ग्रामीणों के द्वारा सरकार से और जिला प्रशासन से गेहूं की फसल जलने पर उचित मुआवजे की मांग किया गया।

वहीं इसके अलावा हरियाणा प्रदेश में सरपंच एसोसिएशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष बेनीवाल की ओर CM नायब सिंह सैनी से भी किसानों की गेहूं की फसल जल जानें के बाद मुआवजा की मांग किया गया। उनकी ओर से कहा गया है कि जिला प्रशासन के लापरवाही की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां समय पर नहीं पहुंच सके। जिसके चलते किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा इस क्षेत्र में आग लगने से सोलर ऊर्जा की सहायता से चलने वाले ट्यूबवेल व मकान को भी नुकसान पहुंचा है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!