Sarso Rate Report: सरसों का फंडामेंटल मजबूत, सरसों के भाव में हैं तेजी की उम्मीद, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso Rate Report: सरसों का फंडामेंटल मजबूत, सरसों के भाव में हैं तेजी की उम्मीद, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Mustard Price: कई दिनों से लगातार सरसों के भाव में उतार चढ़ाव आया है। हालांकि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सरसों के भाव मजबूत हुआ है। ऐसे आज आप इसी रिपोर्ट में जान पाएंगे आगामी दिनों में सरसों रेट में बढ़ोतरी की उम्मीद है या फिर गिरावट के आसार, आइए जानें Sarso Rate Report का पूरा डिटेल…

Sarso Rate Report

Sarso Rate Report: जयपुर सरसों कंडीशन के भाव 6400 से 6425 रुपए प्रति क्विंटल तक के साथ खुला था। वहीं सप्ताह के अंत तक यह शनिवार शाम को जयपुर सरसों 6450 रुपए प्रति क्विंटल यानी कि सरसों के भाव 25 रुपए प्रति क्विंटल तक का सुधार हुआ।

ये भी पढ़ें 👉 किसानों को मिलेगा नैनो यूरिया छिड़काव पर अनुदान, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए के लिए, जानें पूरी डिटेल

बीते सप्ताह बाजार रिपोर्ट

विदेशी बाज़ारों की कमजोरी की वजह से सरसों तेल भी दबाव में दिखाई दिया। ऊपरी स्तरों पर खल और तेल में डिमांड सुस्त है। सरसो की सप्लाई टाइट होने और ऊपर में सुस्त डिमांड से मिला जुला रुख देखा गया।

सरसो तेल का रिपोर्ट

पाम और सोया तेल में आई गिरावट से सरसो तेल की तेजी पर लगाम लगा है। लेकिन सरसो तेल की कम उपलब्धता के चलते गिरावट आई। पोर्ट पर सोया , पाम तेल की सप्लाई बेहद टाइट, जिससे सरसो तेल में मंदी की उम्मीद कम है।

जयपुर कच्ची घानी लम्बी अवधि में 1400 के ऊपर निकलने की पूरी सम्भावना इसलिए गिरावट में माल लेते चलें।

ये भी पढ़ें :-  Wheat Mandi Rate Today: गेहूं की कीमत में हल्की बढ़त, जानें ताजा गेहूं मंडी के भाव क्या रहे

सरसो भविष्य रिपोर्ट

सरसो में लगातार मजबूती बनी हुई है। सरसो की उपलब्धता मंडियों में स्थिर हो गई है। सरसो अब मजबूत हार्थों में है जिससे मजबूती बनी रहेगी, घटे भाव में सरसो में बिकवाली बेहद कम होने से मीलों को भाव बढ़ाकर खरीदारी करनी पड़ रही है।

जयपुर सरसो अपने पिछले रेसिस्टेन्स 6425 के ऊपर निकला। ऐसे में आने वाले समय यह अगर इसके ऊपर टिका रहा तो 6850 तक कोई रूकावट नहीं है।

हमारे द्वारा सीज़न के शुरुआत से सरसो में मजबूती की रिपोर्ट दे रहा है और निचले स्तरों से अब तक उम्मीद के मुताबिक काफी तेजी आ चुकी है।

छोटा मोटा करेक्शेन आ सकता है लेकिन ओवर आल लम्बी अवधि का ट्रेंड मजबूत रहेगा, इसलिए स्टॉक होल्ड करें। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

इसे भी पढ़ें 👉 किसानों प्राकृतिक खेती को अपनाकर पाए सब्सिडी का लाभ, सहायता के लिए मिलेगा कृषि सखियों का साथ

Note:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर Sarso Rate Report: सरसों का फंडामेंटल मजबूत, सरसों के भाव में हैं तेजी की उम्मीद, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । बताना चाहेंगे कि किसान या फिर व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए। क्योंकि चना की फसल में कोई भी तेजी या गिरावट मौसम, केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय, मांग और आवक पर निर्भर रहेगा।

Share this content:

Previous post

Farmers Natural Farming Subsidy: किसानों प्राकृतिक खेती को अपनाकर पाए सब्सिडी का लाभ, सहायता के लिए मिलेगा कृषि सखियों का साथ

Next post

PM Awas Yojana Update: पीएम आवास योजना में लाभ के लिए अंतिम दिनांक बढ़ाई, अब कब तक करें आवेदन, जानें पूरी जानकारी

You May Have Missed

error: Content is protected !!