Sarso Rate Bhavishya: सप्ताहभर में सरसों की कीमत 200 रुपए तेजी, मजबूत फंडार्मेटल से आगे तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso Rate Bhavishya: सप्ताहभर में सरसों की कीमत 200 रुपए तेजी, मजबूत फंडार्मेटल से आगे तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट

Sarso Teji Mandi Report: बीते सोमवार यानी सप्ताह के आरंभ में जयपुर सरसों कंडीशन के भाव 6525 से लेकर 6550 रुपए प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया। वहीं शनिवार शाम को जयपुर सरसों 6650 रुपए प्रति क्विंटल तक बंद हुआ। यानी एक हफ्ते में सरसों के भाव 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है। आइए जानते हैं Sarso Rate Bhavishya (सरसों का भविष्य) की जानकारी…

Sarso Rate Bhavishya

इस बीत चुके हफ्ते के दौरान सरसों के भाव में 150 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति क्विंटल का तेजी देखने को मिला। वही सरसों तेज की कीमत 3 रुपए प्रति किलो व सरसों खल कीमत में 40 रुपए से लेकर 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी देखने को मिला।

बता दें सरसों का दैनिक आवक तकरीबन 4 लाख बोरी तक दर्ज किया गया। औसत से कमजोर आवक होने व मजबूत मांग की वजह से सरसों में तेजी का माहौल बना हुआ है।

सरसों तेज व खल का रिपोर्ट

बता दें कि अन्य तेलों की कमजोर उपलब्धता की वजह से सरसों तेल की मजबूती जारी है। पिछले हफ्ते में भी 3 रुपए प्रति किलो का तेजी देखने को मिला। इसके बावजूद लगातार तेजी देखने से सोया तेल के साथ अंतर करीब प्रति किलो 18 से 20 रुपए हुआ है।

सरसों की कमजोर उपलब्धता को देखते हुए सरसों तेल में बड़ी गिरावट की संभावना नहीं है। वहीं लम्बी अवधि में 150 का लक्ष्य अब भी बरकार इसलिए छोटी मोटी गिरावट में खरीदारी का अवसर है। चीन व कोरिया की मांग बनी रहने से डीओसी की मांग भी अच्छी है। खल में भी लम्बी अवधि में 100 से लेकर 150 रुपए की बढ़त की गुंजाइश है।

ये भी पढ़ें :-  Sarso Teji Mandi Report: सरसों की आवक बढ़ने से कीमत में देखा असर, क्या अप्रैल महीने में सरसों के भाव बढ़ेंगे, जानें सरसों रिपोर्ट

सरसों रेट में आगे तेजी या नहीं

आगे की बात करें तो सरसों के रेट में फंडामेंटल मजबूती होने की वजह से आगे भी मजबूती बना रहेगा। सरसों रेट में लगातार वृद्धि के दौरान 100 रुपए से लेकर 125 रुपए प्रति क्विंटल का करेक्शन आ भी जाए तो डरने की बात नहीं है। सरसों की उपलब्धता लगातार घट रही है। जब तक सरकार बिकवाली नहीं शुरू होती, सरसो की तेजी बनी रहेगी।

जयपुर सरसों के भाव 6600 के ऊपर बंद हुआ है। जिसके बाद 6850 पर अगला रेजिस्टेंस नजर आ रहा है। मजबूत फंडार्मेटल को देखते हुए सरसो स्टॉक होल्ड करने की राय है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

इसे भी पढ़ें 👉 नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी  का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट

Note:- आज आपने जाना www.starmandi.com पर Sarso Rate Bhavishya: सप्ताहभर में सरसों की कीमत 200 रुपए तेजी, मजबूत फंडार्मेटल से आगे तेजी या गिरावट, जानें सरसों तेजी मंदी रिपोर्ट । बताना चाहेंगे कि किसान या फिर व्यापारी अपना व्यापार अपने विवेक से ही करना चाहिए। क्योंकि चना की फसल में कोई भी तेजी या गिरावट मौसम, केंद्र सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय, मांग और आवक पर निर्भर रहेगा।

 

Share this content:

Previous post

Paddy Seeds Subsidy: धान की बुवाई से पहले बीज खरीद पर किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी, जानें कौन कौन सी किस्में शामिल

Next post

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान के 6 जिलों में आने वाले 3 घंटे में बारिश और आंधी का अलर्ट, जानें ताजा मौसम अपडेट

You May Have Missed

error: Content is protected !!