Rule Change June Month: देश में ATM, LPG गैस सिलेंडर सहित 5 नियमों में बदलाव, जानें आपके जेब खर्च पर कितना होगा असर

आज रविवार को 01 जून 2025 को देश के कुछ नियमों में चेंज होने की वजह से आम जनता पर इसका सीधा असर देखा जा सकता है। बता दें कि से देश में एलपीजी गैस के दाम, बैंक एफडी ब्याज, आधार कार्ड, ATM व अन्य नियमों में बदलाव देखा जा सकता है।

Rule Change June Month

इन सभी के रूल में बदलाव की वजह से हर नागरिक के जीवन में आने वाले खर्च पर असर पड़ता है। ऐसे में जानें नियमों में क्या चेंज होने जा रहा है।

1). LPG गैस सिलेंडर कीमत सस्ती

LPG Gas के दाम में हर महीने के 1 दिनांक की तरह  गैस सिलेंडर के दाम 01 जून को सस्ता हुआ है। जानें ताजा जून महीने की कीमतें 👉 यहां पर क्लिक करें

2). क्रेडिट कार्ड (Credit Card) को लेकर बदलाव

बता दें कि क्रेडिट कार्ड के उपयोग को लेकर भी 01 जून से नियम को कड़ा किया जा सकता है। जिसमें किसी का ऑटो-डेबिट फेल होने के बाद 2 प्रतिशत तक का पेनल्टी लगाई जा सकती है। इसके अलावा नियमों में फ्यूल व यूटिलिटी बिल में ट्रांजैक्शन अन्य चार्ज या फिर इंटरनेशनल पेमेंट के ऊपर एक्स्ट्रा फीस  लगने के आसार हैं।

3). ATM के द्वारा पैसे प्राप्त नियम

जून महीने के आरंभ में ATM (एटीएम) ट्रांजैक्शन के ऊपर नया फीस स्ट्रक्चर को आरंभ किया जा सकता है। यानी कि एटीएम ट्रांजैक्शन का सीमित की गई फ्री ट्रांजैक्शन होने के पश्चात अब अधिक पैसा को निकालना या फिर अधिक बार उपयोग करने पर ज्यादा शुल्क लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें 👉 एमपी, यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट, गति में कमी के चलते 10 दिन का ब्रेक

4). EPFO को लेकर नया बदलाव

बता दें कि मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक देश में बेहतर सुविधा के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी कि EPFO की ओर से नए वर्जन EPFO 3.0 को आरंभ किया जा सकता है। जिसकी वजह से पीएफ (PF) से संबंधित सुविधा को पहले की तुलना में अधिक आसानी से व डिजिटल हो जाएगा। ATM की तरह कार्ड के माध्यम से सीधा निकासी कि जा सकती है। वही इसके लिए क्लेम किए जाने व डाटा अपडेट करने का काम जल्दी होगा।

5). आधार कार्ड (Aadhar Card) के अपडेट में शुल्क

देश के प्रत्येक नागरिकों अभी तक अपना आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी के अपडेट को लेकर लास्ट 14 जून 2025 तक मायआधार पोर्टल के जरिए फ्री में  किया जाएगा है। अंतिम दिनांक के बाद आधार कार्ड से जुड़े सभी ऑनलाइन अपडेट करने पर 25 रुपए, वहीं फिजिकल आधार सेंटर्स के ऊपर अपडेट किए जाने पर 50 रुपए शुल्क लागू हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें 👉 केंद्र सरकार ने घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, खाद्य तेलों पर आयात शुल्क को 10 प्रतिशत घटाया, जानें पूरी अपडेट

Share this content:

error: Content is protected !!