राजस्थान प्रदेश में बीते 2 दिन से तेज गर्मी से लोगों को गर्मी से दो चार होना पड़ रहा है और इस दौरान तेज हिट वेव चलने से लोगों को बाहर निकलने में भी समस्या हो रहा है। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आने वाले एक हफ्ते तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
Rajasthan Weather Update
वही आज यानी 8 जून से आगामी 11 जून तक मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक उत्तर पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में तापमान अधिकतम 45 डिग्री से लेकर 47 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। वहीं इसके साथ ही कहीं-कहीं पर हिट वेव व तीव्र हिटवेव चलने की भी संभावना जताया गया है।
इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक बीकानेर संभाग वह इसके नजदीकी हिस्सों में 8 जून से लेकर 10 जून के बीच तेज धूल भरी हवा भी चलने की संभावना। जिसका रफ्तार 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है।
राजस्थान प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 48 डिग्री के करीब पहुंच चुका है। जिसको देखकर कहा जा सकता है कि आज प्रदेशवासियों को तेज गर्मी व हीट वेव का सामना करना पड़ा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राजस्थान प्रदेश के श्री गंगानगर जिले में 47.4 डिग्री, बीकानेर जिले में 46.0 डिग्री, चूरू में 45.6 डिग्री, बाड़मेर में 45.9डिग्री, फलोदी में 45.4 डिग्री, जैसलमेर में तापमान 45.2 डिग्री और कोटा में अधिकतम तापमान 45.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान के किसानों को लेकर खुशखबरी, बगीचों में फलदार पौधों की खेती करने पर अनुदान राशि को बढ़ाया, जानें पूरी डिटेल
Share this content: