Rajasthan Weather Update: राजस्थान प्रदेश के 3 संभाग में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें आज व कल राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा

राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से मौसम आने वाले बदलाव से तेज हवा, आंधी, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और ओलावृष्टि कई हिस्सों में देखा गया है। मौसम विभाग ने आगामी मौसम को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। राजस्थान प्रदेश में आज कोटा, बीकानेर व उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर के पश्चात मेघगर्जन, हल्की बारिश व आंधी की संभावना जिसकी रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की उम्मीद है।

Rajasthan Weather Update

मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के श्रीगंगानगर में सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया जो कि 45.1 डिग्री सेल्सियस देखा गया। प्रदेश के बीकानेर व जोधपुर संभाग में आने वाले 3 से लेकर 4 दिन तक सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज गति से धूल भरी हवा जिसकी रफ्तार 30 से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि होने की उम्मीद जताई है।

 

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार का पीएम किसान योजना में नए अभियान की शुरुआत, वंचित किसान को शामिल होने का मिलेगा मौका

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग ने 15 से लेकर 17 मई गंगानगर और बीकानेर में 44 से लेकर 45 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज होने की उम्मीद जताई गई है। वहीं इसके अलावा कहीं कहीं हीटवेव देखने मिल सकता है। बाकी ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 से लेकर 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा सकता है।

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश में 16 मई को अधिकतर हिस्सों में मुख्यतः मौसम साफ होने की संभावना है। वहीं इसके अलावा प्रदेश के उदयपुर, कोटा संभाग में एक दो जगहों पर दोपहर के समय के बाद से मेघगर्जन होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के किसानों को मिलेगा नैनो यूरिया छिड़काव पर अनुदान, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए के लिए, जानें पूरी डिटेल

Share this content:

error: Content is protected !!