राजस्थान प्रदेश में पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वही कहीं कहीं पर भारी बारिश देखने को मिला। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिला है। राजस्थान प्रदेश के पिलानी में सबसे अधिक 136.4 mm बारिश दर्ज किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Rajasthan Weather Update
राजस्थान प्रदेश में आज मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के मुताबिक कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन, मध्यम से तेज बारिश, वहीं इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकता है। वही बीकानेर, उदयपुर और अजमेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में आने वाले 2 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधियां कुछ हिस्सों में जारी रहने के आसार जताए गए हैं।
19 जिलों में 3 घंटे तक येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर दोपहर के 1 बजे तक के जारी मौसम अपडेट में 19 जिलों में अलग अलग हिस्सों में मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश और आकाशीय बिजली का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, झुंझुनू, चूरू, नागौर, सीकर जयपुर, अजमेर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, धौलपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, टोंक,करौली, भरतपुर, अलवर जिले शामिल हैं।

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से आने वाले 24 घंटे के दौरान बंगाल की खाड़ी में एक नए कम दबाव के क्षेत्र विकसित होने के चलते 26 जुलाई से कुछ हिस्सों में पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के साथ-साथ 26 से लेकर 30 जुलाई के बीच भारी बारिश का दौरा विकसित होने की प्रबल संभावना व्यक्त की है।
इसके साथ ही 27 जुलाई और 28 जुलाई के दिन दक्षिण-पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: