राजस्थान प्रदेश में कल कहीं-कहीं हल्की तो कहीं-कहीं मध्यम बारिश देखने को मिली वहीं मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिला। राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 48 mm हनुमानगढ़ में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Rajasthan Weather Update IMD
मौसम विभाग के मुताबिक मौजूदा समय में मानसून ट्रक लाइन मानसून से चंडीगढ़ व अमृतसर के ऊपर से गुजर रही है। मौसम केंद्र जयपुर की तरफ से राजस्थान प्रदेश की बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग में आज और कल कहीं कहीं मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना, वही इस दौरान भरतपुर संभाग के एक दो जगह पर कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार जताए हैं।
[irp]
9 जिलों में 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा दोपहर के 3 बजे के ताजा अपडेट में राज्य के 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें 3 घंटे के अंदर मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश और हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रति घंटे रहने के आसार जताए हैं। इन जिलों में हनुमानगढ़, चुरु, श्रीगंगानगर, सीकर, बीकानेर, धौलपुर, झुन्झनू, भरतपुर और अलवर व इसके लगता क्षेत्र शामिल हैं।
राजस्थान में 11 जुलाई से 13 जुलाई का मौसम
वही मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान को लेकर भी 10 जुलाई और पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश 12 जुलाई से गतिविधियों में तेजी आने की प्रबल संभावना व्यक्त किया है। वही भरतपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं पर 11 जुलाई को भी भारी बारिश देखने को मिल सकता है। इसके अलावा 12 जुलाई व 13 जुलाई उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग में भी को कहीं पर भारी बारिश और अति भारी बारिश के आसार जताए हैं।
इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से राजस्थान के पश्चिमी राजस्थान में जोधपुर संभाग में भी आने वाले दिन 3 से लेकर 4 दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश कहीं-कहीं होने की उम्मीद जताई है। पश्चिमी राजस्थान में 12 जुलाई से बारिश की स्थिति में एक बार फिर तेजी आने की संभावना है।
[irp]
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: