Rajasthan Weather Today:  राजस्थान के 3 जिलों में अगले 3 घंटा में होगी बारिश, मौसम विभाग का 29 मई तक बारिश, आंधी और हिट वेव का अलर्ट

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के 3 जिलों में अगले 3 घंटा में होगी बारिश, मौसम विभाग का 29 मई तक बारिश, आंधी और हिट वेव का अलर्ट

Jaipur Rajasthan: राजस्थान प्रदेश में मौसम में चेंज होने से आगे भी कुछ दिन तक फिर चेंज नजर आएगा। प्रदेश अधिकतर हिस्सों में आने वाले 48 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक की और बढ़त देखने की संभावना है।

Rajasthan Weather Today

मुख्य रूप से पश्चिमी राज्यस्थान के सीमावर्ती इलाकों में हिट वेव का तेज प्रकोप देखने को भी मिल सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में पश्चिम के शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। इसके बावजूद प्रदेश के बाकी ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से भी कम होने के आसार हैं

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक तापमान फलोदी में दर्ज किया गया। जहां पर 45.4 डिग्री सेल्सियस देखा गया। वहीं इसके साथ दक्षिणी राजस्थान में मौसम थोड़ा राहत मिला है। इन क्षेत्रों में गर्ज चमक के साथ हल्की बारिश कहीं कहीं पर देखा गया है। प्रदेश में सबसे अधिक बारिश उदयपुर जिले के कोटडा में दर्ज किया गया जो की 15 मिमी. हुआ।

Rajasthan Weather Today
Rajasthan Weather Today

3 जिलों में 3 घंटे में बारिश येलो अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर की ओर से दोपहर की 1:00 बजे ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों बारां, करौली व सवाई माधोपुर और इसके आसपास के क्षेत्र में गर्ज चमक, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश का येलो अलर्ट, इस दौरान तेज हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा भी रह सकती है।

ये भी पढ़ें :-  Rajasthan Rain Alert: राजस्थान प्रदेश में आने वाली 3 घंटे में 24 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, आकाशीय बिजली और आंधी

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान किसानों को भजनलाल सरकार से स्प्रिंकलर पर 75 प्रतिशत सब्सिडी, खेतों में नहीं रहेगी सिंचाई के समस्या

राजस्थान प्रदेश में 27 मई से 29 मई तक होगा बारिश

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में आगामी 4 से लेकर 5 दिन तक कुछ हिस्सों में तेज मेघ गरज के साथ-साथ हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है। और इस दौरान आंधी भी देखा जा सकता है। वहीं इसके अलावा प्रदेश में आज दक्षिणी व उत्तर पूर्वी राजस्थान में भी गरज चमक व हल्की बारिश की संभावना देखी जा रही है।

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में 27 से लेकर 29 मई के दौरान तेज मेघ गर्जन, हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं वहीं आंधी की रफ्तार 50 किलोमीटर से लेकर 60 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है।

हिट वेव का अलर्ट: इसके अलावा राजस्थान प्रदेश में बीकानेर, बाड़मेर और जैसलमेर में हीट वेव को लेकर रेड अलर्ट, वही श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ और जोधपुर में ऑरेंज अलर्ट, इसके अलावा नागौर, भीलवाड़ा, जालौर और चित्तौड़गढ़ में येलो अलर्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान की भजनलाल सरकार बदलेगी 121 गांवों की सूरत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को दिया जाएगा 1 लाख रुपए, सर्वे हुआ आरंभ

Share this content:

Previous post

Sprinkler Irrigation Subsidy Scheme: राजस्थान किसानों को भजनलाल सरकार से स्प्रिंकलर पर 75 प्रतिशत सब्सिडी, खेतों में नहीं रहेगी सिंचाई के समस्या

Next post

Mustard Price: सरसों के भाव में तेजी बरकरार, जानें सभी सरसों मंडी में ताजा भाव में कितनी हलचल

You May Have Missed

error: Content is protected !!