राजस्थान प्रदेश में बीते दिनों से लगातार कई हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली है जिसके चलते कई हिस्सों में नुकसान की भी खबरें सामने आ रही है। बता दे की राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक आज शुक्रवार 27 जून के दिन राजस्थान प्रदेश के डूंगरपुर, बांसवाड़ा में मानसून अपनी तेजी के साथ रहने वाला है। जिसकी वजह से भारी व अति भारी बारिश होने का अनुमान लगाया गया है।
Rajasthan Weather Rain Alert
वही राजस्थान प्रदेश में आने एक हफ्ते तक पूर्वी राजस्थान में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिलेगा वहीं इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में भी बीकानेर व जोधपुर संभाग में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है।
[irp posts=”5068″ ]
मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान प्रदेश में मौसम को लेकर ताज़ा अपडेट के मुताबिक आज यानी 27 जून को बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में मेघगर्जन, तेज हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर से 50 किलोमीटर प्रति घंटे, वज्रपात और अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है। यहां पर बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट व राज्य के अजमेर, बूंदी, कोटा, भीलवाड़ा, झालावाड़, जालौर, राजसमंद, पाली, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में बारिश येलो अलर्ट जारी हुआ है।
18 जिलों में 3 घंटे के लिए अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा आज सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर शुक्रवार 27 जून को 18 जिलों व इसके नजदीकी स्थानों पर आकाशीय बिजली, तेज हवा जिसकी रफ्तार 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर प्रति घंटा, हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया, जिसमें राज्य के बूंदी, नागौर, चित्तौड़गढ़, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनूं, बाड़मेर, बांसवाड़ा, जयपुर, बीकानेर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, टोंक, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर, सीकर जिले शामिल हैं।
[irp posts=”5006″ ]
Share this content: