Rajasthan Weather News: राजस्थान में नौतपा के शुरुआत से IMD का अगले 3 घंटे में बारिश, आंधी का अलर्ट, जानें आज का ताजा मौसम अपडेट
Jaipur: राजस्थान प्रदेश में प्रदेशवासियों को दिन के दौरान तेज से परेशानी बना हुआ था। लेकिन जैसे ही शाम आने के बाद पश्चिमी जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिला। जिसकी वजह से राज्य के लोगों को न केवल गर्मी से राहत मिली, बल्कि बारिश कई हिस्सों में अच्छी हुआ है।
Rajasthan Weather की जानकारी
बता दें कि प्रदेश में मौसम में बदलाव होने से जोधपुर में अंधड़ के पश्चात बारिश हुआ। वहीं इसके अलावा प्रदेश के श्री गंगानगर, बीकानेर व जयपुर में धूलभरी आंधी दिखी गई। वही इसके साथ ही देर रात के समय सीकर में बारिश होने के अलावा ओलावृष्टि हुआ। जिसकी वजह से गर्मी से कुछ बचाव हुआ है।
बता दें कि नौतपा की शुरुआत आज यानी रविवार से हो गई है। नौतपा से होने वाली भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को राहत मिलने की संभावना कब नजर आ रहा है। प्रदेश में आगामी 3 दिन तक मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा होने की आशंका जताया है। वही सीमावर्ती जिलों को लेकर मौसम केंद्र की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया जिसमें आगामी तीन दिन तक तीव्र हिटवेव, ऊष्णरात्रि जारी रहेगा।
रात को 11 बजे से तेज अंधड़ से सामना
शनिवार को रात राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले में मौसम बदलाव देखने को मिला। जिसकी वजह से ज्यादातर हिस्सों में रात के दौरान 11 बजे अंधड़ देखा गया। इस अंधड़ की रफ्तार इतनी तेजी गति से आया जिसके चलते जगह-जगह छप्पर, टीनशेड, बैनर व होर्डिंग्स तक को उड़ा दिया। वहीं इसके अलावा बिजली गुल हो गया। वहीं हर और मिट्टी ही मिट्टी दिखाई दिया। इसके अलावा कई स्थानों पर बिजली के खंभे नीचे गिर गए।
जोधपुर व श्रीगंगानगर में बारिश और आंधी
बता दें कि प्रदेश में कल यानी शनिवार के दिन मौसम में आए परिवर्तन से जोधपुर में अंधड़ आने के पश्चात आई बारिश से राहत मिली। राज्य के श्रीगंगानगर जिले में शाम के समय तेज गति से धूल भरी आंधी आने से राहत दिया। वहीं राज्य के सीमावर्ती इलाकों में आगामी 48 घंटे में कहीं कहीं अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री तक का वृद्धि होने के अलावा तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज होने की संभावना जताई है।
3 घंटे में बारिश व आंधी येलो अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर सुबह 9 बजे के ताजा अपडेट के मुताबिक आगामी 3 घंटों के दौरान 4 जिलों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, हल्की बारिश व तेज गति से हवा जिसकी रफ्तार 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। ये 4 जिले जयपुर, सीकर, दौसा व टोंक और इनके नजदीकी क्षेत्र शामिल हैं।

राजस्थान में मौसम आज का कैसा रहेगा
मौसम विभाग के अनुसार आज रविवार को धौलपुर, भरतपुर, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व करौली जिलों में कहीं कहीं स्थान पर मेघगर्जन व इसके साथ बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं आईएमडी (IMD) की ओर से आंधी व बारिश को लेकर 3 जिलों में येलो व 3 जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
कहां कहां पर हीटवेव को लेकर अलर्ट
रेड अलर्ट :- बीकानेर, बाड़मेर व जैसलमेर
ऑरेंज अलर्ट :- हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, जोधपुर व टोंक
येलो अलर्ट :- जालोर, पाली, चितौड़गढ़ व नागौर
Share this content: