Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बदलते मौसम से किसान चिंतित, अगले 3 दिन तक तेज हवा के साथ होगी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी

बीते कुछ दिनों में राजस्थान प्रदेश में तेज गर्मी से प्रदेशवासियों को गर्मी का एहसास हुआ वही अब एक नया पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ हिस्सों में आने वाले दो से तीन दिन तक दोपहर के पश्चात तेज बादल गरज आंधी बारिश की संभावना जताई गई है। किसानों के द्वारा रबी फसलों की कटाई तेजी के साथ जारी है इसी बीच मौसम में आए बदलाव के चलते किसानों की चिंता जरूर बढ़ा दिया है। ऐसे में लिए जानते हैं राजस्थान प्रदेश में मौसम कैसा रहने वाला है।

राजस्थान आज का मौसम (Rajasthan Weather Alert)

Rajasthan Weather Alert : राजस्थान में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की तरफ से अभी 1 ताजा अपडेट जारी जिसके अनुसार राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ के चलते कुछ भागों में आने वाले 2 से 3 दिन तक दोपहर बाद तेज बादल गरज, आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं तापमान में भी 2 से लेकर 3 डिग्री तक नीचे गिरने की भी संभावना जताया गया है। वहीं राजस्थान प्रदेश में आज एक बार फिर से जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में दोपहर के बाद आंधी और हल्की बारिश के आसार है।

अगले 2 घंटे में 6 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में मौसम केंद्र जयपुर के शाम 5 बजे के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले 2 से 3 घंटे के दौरान करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर और झुंझुनू जिलों के आसपास के हिस्सों में हल्की बारिश, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज अधड़ जिसकी रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की संभावना जताई गई है।

5 जिलों में येलो अलर्ट जारी

राजस्थान के 5 जिलों में आगामी 2 घंटे में येलो अलर्ट जिसमें बीकानेर, जयपुर, दौसा, हनुमानगढ़ और चुरु जिले शामिल व इसके नजदीकी स्थानों पर हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने के साथ मेघगर्जन, हल्की बारिश की संभावना जताई है।

राजस्थान में 11 अप्रैल को मौसम कैसा रहेगा

प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक इस नए पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक प्रभाव 11 से लेकर 12 अप्रैल को होने की संभावना है। प्रदेश में जोधपुर बीकानेर जयपुर और अजमेर संभाग के अलावा शेखावाटी क्षेत्र में 11 अप्रैल को तेज आंधी जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा के साथ बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है।

12 अप्रैल 2025 को कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान प्रदेश में 12 अप्रैल को मौसम विभाग की ओर से कोटा, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में तेज आधार जिसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा और हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।

राजस्थान का 13 अप्रैल का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में 13 अप्रैल 2025 के दौरान ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहने के आसार, वही 2 से लेकर 3 डिग्री तापमान में वृद्धि होने की संभावना जताई है।

14 व 15 अप्रैल राजस्थान में मौसम

राज्य में मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 14 व 15 अप्रैल 2025 को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में फिर से अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने के अलावा नया हिटवेव का स्पेल आरंभ होने की प्रबल संभावना है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!