Rajasthan Weather 2-5 june:- राजस्थान प्रदेश में 13 जिलों में कुछ समय होगी जोरदार बारिश, अगले तीन दिनों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट

राजस्थान प्रदेश में बीते कई दिनों से लगातार कई जिलों में बारिश, और आंधी का सामना हो रहा। जो कि खासकर नौतपा के 25 मई से आरंभ होने के बाद दिखाई दे रही है। राजस्थान प्रदेश में कहीं कहीं पर हल्की बारिश और कुछ हिस्सों में माध्यम बारिश देखने को मिला है। राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक बांसवाडा के खुशालगढ़ में सबसे अधिक 37 मिमी. तक दर्ज किया गया।

Rajasthan Weather 2-5 june

बता दें कि प्रदेश में मौसम विभाग केंद्र जयपुर की ओर से आगामी 2 जून से लेकर 5 जून 2025 तक का मौसम में तेज हवा और हल्की से लेकर तेज बारिश होने का अनुमान लगाया गया है। ऐसे में प्रदेश में आज 2 जून, 3, 4 व 5 जून 2025 तक कहां कहां पर आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया। आइए जानें पूरी डिटेल में…

13 जिलों में 3 घंटे में येलो व ऑरेंज अलर्ट

 

ORANGE Alert: मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा जारी अपडेट 2 बजकर 45 मिनट दोपहर को 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जिसमें चूरू, अलवर, जयपुर, झुंझुनू व दौसा व नजदीकी क्षेत्र में अलग अलग हिस्सों में मेघगर्जन सहित हल्की से मध्यम बारिश, धूलभरी आधी जिसकी रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटे से 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।

YELLOW अलर्ट : इसके अलावा मौसम केंद्र जयपुर के द्वारा इसी तरह 8 जिलों में येलो अलर्ट, जिसमें बीकानेर, बारां, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, सीकर, कोटा, सवाईमाधोपुर व करौली के पास के हिस्सों में मेघगर्जन, हल्की बारिश व तेज गति से हवा 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना जताई है।

Rajasthan Weather
Rajasthan Weather (IMD Jaipur)

राजस्थान प्रदेश में आज किन किन जिलों में बारिश

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से आज 2 जून परिसंचरण तंत्र विकसित हो चुका है। राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की माने तो राज्य के 30 जिलों के अंदर बादल गर्ज, तेज हवा और बारिश होने के आसार हैं। इन जिलों में येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जो कि निम्नलिखित नीचे दिया गया है।

Orange Alert वाले जिले

1). जोधपुर
2). नागौर
3). पाली
4). श्रीगंगानगर
5). हनुमानगढ़
6). चूरू
7). बीकानेर
8). टोंक
9). सीकर
10). सवाई माधोपुर
11). करौली
12). झुंझुनूं
13). जयपुर
14). धौलपुर
15). दौसा
16). भरतपुर
17). अलवर

Yellow Alert के जिले

1). अजमेर
2). बांसवाड़ा
3). बारां
4). भीलवाड़ा
5). चित्तौड़गढ़
6). बूंदी
7). डूंगरपुर
8). झालावाड़
9). कोटा
10). प्रतापगढ़
11). राजसमंद
12). सिरोही
13). उदयपुर

Rajasthan Weather (IMD Jaipur)
Rajasthan Weather (IMD Jaipur)

इसे भी पढ़ें 👉  सरकार का मुफ्त बिजली को लेकर नया प्लान तैयार, 1 करोड़ से अधिक लोगों को मिलेगा फ्री स्मार्ट मीटर का लाभ

राजस्थान प्रदेश में 2 जून से 4 जून का मौसम

राज्य में पश्चिमी विक्षोभ परिसंचरण तंत्र के असर के कारण ज्यादातर हिस्सों में 2 से लेकर 4 जून तक तीव्र गति से आंधी व बारिश देखने को मिलने की संभावना है। इस समय सीमा में तेज मेघगर्जन, मध्यम से लेकर तेज बारिश और अधड़ जिसकी रफ्तार 50 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहने के आसार हैं। जिसमें 7 संभाग जैसे भरतपुर, जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व अजमेर शामिल हैं।

वहीं इसके अलावा प्रदेश में 2 जून से 4 जून के बीच कहीं-कहीं वज्रपात और 1-2 जगहों पर भारी बारिश की उम्मीद जिसमें कोटा, भरतपुर, जयपुर, बीकानेर व अजमेर संभाग शामिल हैं।

5 जून 2025 के दिन राजस्थान प्रदेश का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के मुताबिक प्रदेश में 5 जून से आंधी व बारिश का असर कम होने लगेगा। वहीं इस दिन 4 संभाग जैसे भरतपुर, कोटा, जयपुर व बीकानेर में कही कही पर मेघगर्जन, मध्यम बारिश और आंधी जिसकी रफ्तार 30 किलोमीटर से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।

इसे भी पढ़ें 👉 महीने की शुरुआत में आई बड़ी खुशखबरी, एलपीजी सिलेंडर के दाम हुआ सस्ता, जानें ताजा कीमतें

Share this content:

error: Content is protected !!