Rajasthan Weather Alert: राजस्थान राज्य में इन दिनों मौसम में चेंज होने की वजह से भीषण गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं कई हिस्सों में बादल गरज, बारिश, आंधी व ओलावृष्टि का भी सामना हुआ है। राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 15 में तक मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना जताई है। वहीं राजस्थान में कोटा, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर व उदयपुर संभाग में कुछ हिस्सों में 13 मई यानी आज बादल गर्ज, हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवा जिसकी रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना जताई है।
Rajasthan Weather 13 May
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के बीकानेर में 42.5 डिग्री सेल्सियस सबसे अधिकतम तापमान देखा गया है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में आने वाले दिनों में बारिश कम होने व तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं। वहीं इसके साथ ही राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों में 48 घंटे के पश्चात हिट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के किसानों को मिलेगा नैनो यूरिया छिड़काव पर अनुदान, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए के लिए, जानें पूरी डिटेल
राजस्थान में बीते 24 घंटे में मौसम
पिछले 24 घंटे के दोनों राजस्थान प्रदेश में सीकर जिला जहां पर धूल भरी आंधी के साथ ही प्रदेश में कहीं-कहीं पर बादल गरज व हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिला।
राजस्थान प्रदेश के सीकर जिले में सबसे अधिक बरसात दर्ज किया गया जो की 37 मिलीमीटर हुआ है। राजस्थान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बीकानेर जिले में सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा जोकि 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
अगले तीन घंटे में 27 जिलों में अलर्ट
Orange Alert: मौसम केंद्र जयपुर शाम के 5 बजे के ताजा अपडेट में प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें आकाशीय बिजली, हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि का राज्य के करौली, सीकर, अजमेर, सीकर, बूंदी, टोंक और सवाई माधोपुर, जयपुर, जयपुर शहर, दोसा, नागौर में हवा की रफ्तार 40 किलोमीटर से 60 किलोमीटर प्रति घंटा का अलर्ट जारी किया गया है।
Yellow Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जिसमें बीकानेर, बारां, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा बांसवाड़ा डूंगरपुर राजसमंद चित्तौड़गढ़ उदयपुर धौलपुर अलवर भरतपुर चूरू प्रतापगढ़ हनुमानगढ़ श्रीगंगानगर व इसके नजदीकी जिलों में आकाशीय बिजली, हल्की बारिश, हवा की रफ्तार 30 किलोमीटर से लेकर 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान प्रदेश में कब से बदलेगा मौसम
मौसम केंद्र जयपुर के ताजा अपडेट के मुताबिक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों भरतपुर कोटा जयपुर उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में कल यानी 14 मई को कहीं कहीं पर बादल गरज व हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकता है।
वहीं इसके अलावा प्रदेश में ज्यादातर हिस्सों में 15 मई को मौसम मुख्यत: साफ बने रहने के साथ-साथ तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश के बीकानेर और जोधपुर संभाग के साथी सीमावर्ती क्षेत्र में भी अधिकतम तापमान 15 मई को 44 से 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। और कहीं कहीं पर हीटवेव का नया दौर भी आरंभ होने की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के जयपुर, कोटा, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में कल यानी 14 मई को कहीं कहीं पर मेघगर्जन व हल्की से मध्यम बारिश होने के अलावा 15 मई के दिन ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने के साथ 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार जताए हैं।
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश में सरसों, चना की खरीद में बढ़ोतरी के लिए बड़ा कदम, किसानों को मिलेगा लाभ
Share this content: