राजस्थान प्रदेश में हो रही बारिश और आंधी से कई फसलों को लाभ मिल रहा है। वहीं गर्मी से भी बचाव हुआ है। मौसम विभाग की ओर से आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट, Rajasthan Weather 12 May जानते हैं किन-किन क्षेत्रों में होगी बारिश…
देश के कई राज्यों में बीते दिनों से लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। इसी तरह राजस्थान प्रदेश में भी अभी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से रविवार के दिन कई जिलों में बारिश देखने को मिला। जिसमें राजस्थान प्रदेश के बीकानेर, कोटा, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, नागौर, जोधपुर और शेखावाटी क्षेत्र शामिल हैं।
Rajasthan Weather 12 May अपडेट
राजस्थान प्रदेश के हनुमानगढ़ और नागौर जिले में कल यानी रविवार की दोपहर के बाद ओलावृष्टि भी देखने को मिली। जिसके चलते तकरीबन एक दर्जन जिलों में बारिश से मौसम एक बार फिर से सुहाना हो गया है। प्रदेश में गर्मी के मौसम होने के बावजूद अभी गर्मी से राहत मिला है। क्योंकि प्रदेश में बारिश और तेज आंधी के चलते गर्मी से राहत मिल पाई है।
प्रदेश के उदयपुर जिला में वल्लभनगर स्थित गांव तरावट में सोमवार के दिन एक महिला बिजली गिरने से मौत हो गया। इस दौरान एक अन्य महिला भी साथ में मौजूद थी और अपने खेतों में बकरियों को चारा रही थी अचानक से आई तेज बारिश और अधड़ के साथ ही दोनों ने पेड़ का सहारा लिया। तभी अचानक बिजली गिरने से एक महिला की मौत वहीं दूसरी महिला झुलसने की खबर है।
राजस्थान के आज कई जिलों में होगा बारिश
प्रदेश में आज सोमवार 12 मई के दिन मौसम केंद्र जयपुर की ओर से जारी किए गए ताजा अपडेट के अनुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तेज हवा चलने की संभावना जताई है। प्रदेश के 8 जिलों में मौसम केंद्र की ओर से येलो अलर्ट घोषित किया गया है। जिसमें प्रदेश के पाली, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, झालावाड़, कोटा, राजसमंद, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर शामिल है और इन जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ हवा की रफ्तार 40 से लेकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
2 दिन पश्चात प्रदेश में गर्मी का सामना
राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से अपडेट के अनुसार हो रही बारिश और आंधी आज यानि सोमवार व कल मंगलवार तक ही जारी रहने के आसार हैं। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव अब धीरे-धीरे कमजोर होने लगेगा और पूरा राजस्थान प्रदेश में इसका असर आधे राज्य में बाकी रह चुका है।
कल यानी 13 मई मंगलवार के दिन प्रदेश के धौलपुर, करौली, जयपुर, सवाई माधोपुर, दौसा और भरतपुर में भी बारिश और आंधी की उम्मीद है। वही 14 मई बुधवार को राज्य में एक बार फिर प्रदेशवासियों को गर्मी का दौरा आरंभ होगा।
Share this content: