Rajasthan Tarbandi Scheme 2025: राजस्थान छोटे किसानों के लिए सुनहरा मौका, तारबंदी योजना में फायदे के लिए करें आवेदन

राजस्थान प्रदेश में सरकार के तरफ से अब उन किसानों को बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल छोटे किसान के लिए तारबंदी योजना में फायदा मिल सकता है। वे किसान जो आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हैं। और वे 2 बीघा भूमि तक ही खेती के साथ अपना जीवन यापन कर रहे हैं। खेती को आवारा व जंगली पशुओं के प्रकोप से बचाने को लेकर सरकार के द्वारा योजना को आरंभ किया गया है। प्रदेश सरकार की तरफ से बजट सत्र के दौरान घोषणा करते हुए किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं आरंभ किया।

Rajasthan Tarbandi Scheme 2025

जिसमें से कुछ योजनाओं के तहत बनाए गए नियमों को बदलवा किया गया। जिसमें से तारबंदी योजना सबसे बड़ी योजना है शामिल है। तारबंदी योजना में पहले 1 स्थान पर 6 बीघा भूमि पर लागू किया गया था जो कि प्रदेश के छोटे किसानों इससे कम भूमि होने के चलते योजना में लाभ प्राप्त नहीं कर पा रहे थे।

इसको ध्यान में रखते हुए सरकार की द्वारा बजट में छोटे किसानों को भी राहत दिया और दो बीघा जमीन पर भी तारबंदी किए जाने को लेकर मंजूरी दिया है। वहीं कृषि संचालक की ओर से कहा गया की कृषि यंत्र, तारबंदी व गौ पालन करने को लेकर 1 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण देने को लेकर पोर्टल पर नया अपडेट, तारबंदी योजना 2025 को लेकर आवेदन किया जाना आरंभ हो चुका है।

आवेदन करने में क्या पात्रता होना चाहिए

राजस्थान प्रदेश में कृषि विभाग की तरफ से तारबंदी योजना को लेकर दिशा-निर्देशों में शिथिलता दिया गया है। जिसकी वजह से अब वे किसान जिनके पास 2 बीघा भूमि का भू-स्वामित्व है वह भी तारबंदी किए जाने को लेकर आवेदन कर सकते हैं। ओर मिलने वाले अनुदान में पात्र माने जाएंगे।

किन किन जरूरी कागजात की आवश्यकता

1). आधार कार्ड (कॉपी)

2). जन आधार (कॉपी)

3). ट्रेस नक्शा (पटवारी से बनवाएं)

4). ई-साइन जमाबंदी (ई-मित्र से निकलवाएं)।

5). नक्शा ट्रेस

6). लघु सीमांत किसानों का प्रमाण पत्र (जिनका 8 बीघा जमीन या फिर जमीन कम है तो तहसीलदार/नायब तहसीलदार के द्वारा प्रमाणित)

7). मंदिर की जमीन हैं तो पुजारी का प्रमाण पत्र

आवेदन करने का तरीका

  • योजना के तहत जो किसान पात्र हैं उनको जरूरी दस्तावेज तैयार करवाए
  • तारबंदी के लिए ऑनलाइन आवेदन राज किसान साथी पोर्टल (Raj Kisan Sathi Portal) पर करना होगा।
  • किसान योजना से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए कृषि पर्यवेक्षक/सहायक कृषि अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।

Share this content:

error: Content is protected !!