Rajasthan Scholarship Scheme 2025: बच्चों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत, राजस्थान सरकार देगी 3000 से 7500 रुपए राशि, जल्द करें आवेदन
Rajasthan News: राजस्थान राज्य सरकार की ओर से किसानों, पशुपालक, बच्चे, बुजुर्ग व श्रमिकों को लेकर कई तरह की योजनाएं शुरू किया गया। इसी कड़ी में अब राज्य सरकार के द्वारा शिक्षकों के बच्चों को लेकर भी एक नई छात्रवृत्ति योजना (Teacher’s Children Scholarship Scheme) को आरंभ किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Rajasthan Scholarship Scheme 2025 आरंभ
इस योजना को आरंभ करने का मुख्य मकसद शिक्षकों के परिवारों को आगे बढ़ाने में सहायता देना है। आरंभ हुई इस योजना के तहत शिक्षकों के बच्चों को उच्च शिक्षा को लेकर वित्तीय मदद में 3000 रुपए से 7500 रुपए दिया जाएगा। इस योजना में लाभ लेने के लिए 18 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।
राशि मिलेगा पाठ्यक्रम के आधार पर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजस्थान प्रदेश में इस योजना के माध्यम से शिक्षकों के बच्चों को अलग-अलग कोर्सों के अनुसार अलग-अलग राशि छात्रवृत्ति दिया जाएगा। जो की निम्नलिखित नीचे दिया गया है।
1). 3 हजार रुपए प्रति सत्र के लिए BSTC, LLB, ITI व कॉलेज
2). 4500 रुपए प्रति सत्र फार्मेसी, नर्सिंग व पॉलिटेक्निक
3). 6 हजार रुपए प्रति सत्र M.Ed व B.Ed
4). 7500 रुपए प्रति सत्र वेटनरी, इंजीनियरिंग, मेडिकल, आयुर्वेद, PhD, MBA व IIT
आवेदन किस तरह से करें?
राजस्थान में इस योजना को लेकर इच्छुक आवेदन करने का समय लास्ट दिनांक 18 अगस्त 2025 तक रहेगी। जिसमें शिक्षकों के बच्चे फायदा उठा सकते हैं। उनको योजना में ऑनलाइन आवेदन करना होगा जो कि बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आरंभ किया जा चुका है।
ऐसे में जो योजना में लाभ के इच्छुक हैं उनको बोर्ड के साइट पर जाना होगा और सभी नियमों को अच्छे से समझ कर आवेदन किया जा सकता है। इस आवेदन करने के साथ ही जरूरी दस्तावेज व प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा।
किन किन मिल सकता है लाभ?
बता दें कि इस योजना में केवल शिक्षकों को ही लाभ दिया जाएगा। जो बीते 5 साल से किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था में कार्यरत हैं। इसके अलावा अजमेर बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच में शिक्षक को 3 बार परीक्षक के रूप में कार्य किया गया है।
इस योजना में शिक्षक का वार्षिक आय 14 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगी तभी लाभ मिलेगा। वही शिक्षक की एक संतान को लेकर लागू किया गया है। 1 शैक्षणिक सत्र में छात्रवृत्ति दिया जाएगा। वहीं अगर आने वाले साल में छात्रवृत्ति प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर से आवेदन करना पड़ेगा।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: