खुशखबरी! गांव में 365 नई बसें चलाने की तैयारी, लोगों को मिलेगी रियायत के साथ ये भी सुविधा

राजस्थान प्रदेश के गांव और दूर दराज के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। बता दें कि प्रदेश में ग्रामीण लोक परिवहन सेवा के तहत राजस्थान रोडवेज के द्वारा गांव गांव बस पहुंचेगी। जिसको लेकर प्रबंधन तैयारी किया जा रहा है।

Rajasthan Roadways New Buses 2025

राजस्थान प्रदेश में जिन जिन स्थानों पर ग्रामीण क्षेत्र में आवश्यकता होगी वहीं पर बसें चलाया जाएगा। राज्य में कुल 365 बस चलाने का प्रस्ताव है। जिसमें ग्रामीण लोक परिवहन सेवा के तहत निजी ऑपरेटर के द्वारा बस को चलाया जाएगा। इसके साथ ही बस में जीपीएस से ट्रेक भी किया जाएगा।

राजस्थान प्रदेश में रोडवेज का संचालन राष्ट्रीय राजमार्गों पर किया जा रहा है। वही इसके साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्र के मार्ग व स्टेट हाइवे पर भी ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की बस चलती नजर आएगी।

वही रोडवेज प्रबंधन की ओर से रूट तय करके टेंडर जारी किया गया है। बाते दे कि ग्रामीण मार्गों पर बसें मार्च महीने के पहले सप्ताह के दौरान प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद से बसें संचालित करने की योजना है। वहीं बसों को Revenue Sharing Model के आधार पर संचालित होगी।

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को होगी सुविधा

राजस्थान प्रदेश के ग्रामीण मार्ग से चलने वाली बस ग्राम पंचायत के मुख्यालय तक पहुंचने वाली है। जिसके चलते लोगों को ग्रामीण लोक परिवहन सेवा की सुविधा उनके घर के नजदीक ही मिल जाएगी। मौजूदा समय के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज की बस बहुत कम संख्या में ग्रामीण मार्ग में चलाई जा रही है।

राजस्थान प्रदेश में रोडवेज के इस नए प्लान मुख्य बता यह हैं कि ज्यादातर वे स्थान जहां पर पर पहली बार बस ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। जहां पर पहली बार बस की सुविधा होगी जिसमें यात्रियों को प्राप्त होने वाली रियायतें व सुविधाएं प्राप्त होंगी।

प्रदेश में कहां कहां पर सबसे अधिक बस

राजस्थान प्रदेश के उदयपुर व बाड़मेर डिपो में 16/16 बस ग्रामीण मार्ग पर चलेगी। वहीं प्रदेश में आबूरोड़ डिपो में सबसे कम 2 बस है। प्रदेश में रोडवेज 48 डिपो में बसों को चलाने की तैयारी हो रही है। जिसमें कई ऐसे मार्ग जहां पर दूरी 20 KM है या फिर इससे भी कम होगा। उन लोगों को भी बस की सुविधा मिलेगा।

22 सीटर में डीलक्स बसें

बता दें कि 22 सीटर डीलक्स बसें ग्रामीण मार्ग पर चलेगी। और 01 अप्रैल 2020 के बाद से रजिस्ट्रेशन कराया होना आवश्यक है। इसके अलावा वाहन बीएस-6 स्टैंडर्ड होना चाहिए। प्रति दिन बस कम से कम 1 या ज्यादा में 10 ट्रिप संचालन करना होगा। बस के चलने वाले मार्ग में 20 किलोमीटर से कम दूरी होने पर 8 वहीं 250 से ज्यादा होने पर 1 ट्रिप का संचालन होगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉 खुशखबरी! सोलर पंप पर भारी सब्सिडी, केवल 23900 रुपए में मिलेगा पैनल, जल्द करें आवेदन

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!