Rajasthan Roadways Luxury Bus: राजस्थान रोडवेज ने फिर शुरू किया सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा, जयपुर से दिल्ली तक सुविधा, कितना लगेगा किराया

Rajasthan News: अब राजस्थान प्रदेश के लोगों को अपनी यात्रा करने के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दे की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा (Super Luxury Volvo Bus) से बस के माध्यम से जयपुर से लेकर दिल्ली तक का सफर कर पाएंगे। बता दें कि राजस्थान प्रदेश में राजस्थान रोडवेज की ओर से सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को एक बार फिर से आरंभ हो गया है।

 Rajasthan Roadways Luxury Bus

प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोडवेज को परमिट प्राप्त होने के पश्चात मंगलवार से ही सुपर लग्जरी वॉल्वो बस सेवा को आरंभ होने का घोषणा किया गया। अभी मौजूदा समय में राजस्थान रोडवेज की एसी बस (AC Bus) यात्रा किराया 540 रुपए है।

 लग्जरी बस का कितना देना होगा किराया

जयपुर से लेकर दिल्ली तक एक बार फिर से आरंभ हुई राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस की यात्रा के दौरान 750 रुपए किराया तय हुआ है। राजस्थान रोडवेज की सुपर लग्जरी वॉल्वो बस फिर से 20 मई को आरंभ किया जो कि जयपुर से लेकर दिल्ली के लिए हर दिन का टाइम नीचे दिया गया है।

 

जयपुर से दिल्ली बस सेवा समय 

1). सुबह का समय 6, 9 और 11 बजे

2). दोपहर 12 व 2 बजे

3). रात का समय 11 बजे

 

दिल्ली से जयपुर बस सेवा समय 

राजस्थान रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह के मुताबिक एक बस अजमेर से शुरू होकर जयपुर से दिल्ली को जाएगा जो 8:30 बजे सुबह चलेगी। दिल्ली से जयपुर बस का समय नीचे दिए गए हैं।

 

1). सुबह का समय 10 बजे

2). दोपहर का समय 1.30 बजे

3). शाम का समय 4.30 बजे

4). रात का समय 9.30 बजे

 

कहां पर होगा टिकट की बुकिंग

बस की सुविधा लेने के लिए यात्रियों को बुकिंग ऑनलाइन व रोडवेज के अधिकृत काउंटरों के माध्यम से किया जा सकता है।

 

 

Share this content:

error: Content is protected !!