राजस्थान प्रदेश में लाखों लोगों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है बता देगी प्रदेश के शहरी परिवहन तंत्र में आगामी दिनों में क्रांतिकारी चेंज देखा जा सकता है। क्योंकि भारत सरकार के साथ-साथ प्रदेश सरकार की साथ मिलकर राजस्थान प्रदेश में नौ प्रमुख शहरों की सड़कों पर इलेक्ट्रिक टोटल 1100 बस चलने वाली है।
Rajasthan New Electric Bus होंगी आरंभ
प्रदेश में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें पीएम ड्राइव योजना के माध्यम से पहल से चलाया जाएगा और इसका मकसद केवल प्रदेश में प्रदूषण को कब करना ही नहीं है बल्कि यहां के यात्रियों को सुविधाजनक और कम खर्चे में अच्छी परिवहन ऑप्शन देना है।
बता दे की राजस्थान प्रदेश में इसको लेकर राजस्थान रोडवेज के सहयोगी संस्था जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) को कमान दिया गया।
प्रदेश के इन नौ प्रमुख शहरों में प्रथम चरण के दौरान 675 इलेक्ट्रिक बस को वितरित किया जाएगा। राज्य में प्रथम चरण में सबसे ज्यादा राजधानी जयपुर में 150 बस मिलने वाली है। वहीं इसके साथ 300 बस मजोधपुर व बीकानेर व उदयपुर में 100 व 100 प्राप्त होगा। वहीं इसके अलावा अन्य 50 व 50 की संख्या में बसें भरतपुर, अलवर, कोटा, भीलवाड़ा और अजमेर को दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान की लड़कियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राज्य सरकार ने किया लाडो प्रोत्साहन योजना राशि 1 लाख 50 हजार रुपए
राजस्थान प्रदेश में दूसरा चरण जिसमें 425 की संख्या में अतिरिक्त इलेक्ट्रिक बसें प्राप्त होगा। दूसरा चरण के दौरान जयपुर को 300 इलेक्ट्रिक बस प्राप्त होने वाली है जिसकी वजह से कुल 450 इलेक्ट्रिक बस प्राप्त हो जाएगी। मिलने वाली इन सभी बसों का संचालन जयपुर के बगराना व टोडी डिपो से होने वाला है। वही दूसरा चरण के रूप में अलवर व बीकानेर को 50 व 50 बस की संख्या दिया जाएगा और 25 बसों की संख्या जोधपुर को भी मिलेगा।
इसके साथ ही बगराना व टोडी डिपो से अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण को रुडसिको की ओर आरंभ किया गया है। बता दें कि मिडी डीजल व लो फ्लोर 200 की संख्या में इन डिपो से संचालित किया जा रहा। वहीं आने वाले सितंबर महीने तक 80 बस को कबाड़ घोषित किया जाएगा। जिसके कारण जयपुर में 120 डीजल बस ही रहेगा।
परंतु जयपुर में नई योजना के जरिए टोटल 870 बस का बेड़ा होने वाली है। इनमें इलेक्ट्रिक बस, डीजल व सीएनजी की बस क्रमशः 450, 120 व 300 शामिल होने वाली है। जिसकी वजह से यहां पर पर्यावरण प्रदूषण की दृष्टि से महत्वपूर्ण तो होगा ही और शहरी की यातायात सुविधा में भी बेहतरीन आएगा।
राजस्थान प्रदेश सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा कुछ समय पूर्व दिल्ली का दौरा किया गया जिसमें उनके ओर से केंद्रीय शहरी मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त बस दिए जाने की मांग कियाथा। इसी मांग में मंत्रालय की ओर से जवाब में 425 बस उपलब्ध कराए जाने का लेकर आश्वासन दिया गया है।
6 महीने पश्चात बसें होंगी आरंभ
बता दें कि JCTSL (जेसीटीएसएल) अपने अध्यक्ष राजेश यादव की कहे मुताबिक इलेक्ट्रिक बसों को लेकर एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरा होने के साथ-साथ बैंक गारंटी जमा भी किया गया है। और इन बसों का संचालन आने वाले 6 महीने के दौरान आरंभ हो जाएगा।
प्रदेश में चलाई जाने वाली इन इलेक्ट्रिक बेसन का संचालन एक ही कंपनी की ओर से पूरे प्रदेश में किया जाएगा। और इन बसों को तकरीबन 180 किलोमीटर तक एक बार फुल चार्ज होने पर चलाए जा सकता है।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान राज्य नकली खाद बनाने को लेकर में ताबड़तोड़ कार्रवाई, 14 कंपनियां शामिल, अन्य राज्य तक हो रही सप्लाई
Share this content: