Rajasthan Farmers News: राजस्थान प्रदेश के लाखों किसानों को राज्य सरकार की तरफ से बड़ी राहत देने का फैसला लिया गया है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का फायदा उठा पाए इसके लिए अब भजनलाल सरकार की तरफ से कई तरह के फैसले लिए जा रहे हैं।
Rajasthan MSP Purchase Update
इसी में से एक फैसला राजस्थान सरकार का निर्णय लिया गया है कि सरसों व चना की खरीद को लेकर पंजीयन सीमा को हटा दिया गया है। जिसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है।
बता दें कि प्रदेश में पंजीयन की सीमा को पहले जिला स्तर पर निर्धारित थी। लेकिन राज्य सरकार के द्वारा किसानों की सुविधा को देखते हुए पंजीयन सीमा को हटा दिया गया है। जिसकी वजह के प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा किसानों को अपनी सरसों व चना की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी रेट पर बेचा जा सकेगा।
अबकी बार इस साल सरसों और चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार की तरफ से क्रमशः 5950 रुपए और 5650 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया था।
इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश के भूमिहीन मजदूरों के लिए नई योजना की शुरुआत, राज्य सरकार देगी कृषि उपकरण खरीद पर 5000 रुपए सब्सिडी
प्रदेश में सरसों, चना खरीद 222 खरीद केंद्रों पर हो रही
राजस्थान प्रदेश में केंद्र सरकार के निर्देशों के अनुसार पूरे प्रदेश में एनसीसीएफ जयपुर व राजफेड के द्वारा सरसों व चना की समर्थन मूल्य पर खरीद 222 खरीद केंद्रों पर किया जा रहा है।
राज्य में बीते महीने से खरीद का कार्य जोधपुर डिवीजन के 68 केंद्रों पर चल रहा है। किसानों के अपनी फसल बेचने का 72 घंटे के अंदर भुगतान किया जा रहा है।
राजस्थान प्रदेश में बनाए गए केंद्र जो की सक्रिय नहीं है। उन पर एफएक्स बॉडीज, एफपीओ या फिर अन्य किसान संगठनों को समर्थन मूल्य पर खरीद का सुविधा पंजीयन कर दिया जाएगा। जिसके वजह से खरीद की व्यवस्था में कोई भी तरह की बाधा नहीं आ पाएगा और प्रदेश के किसानों को लगातार फायदा मिलता रहेगा।
इस फैसले को और बेहतर तरीके से बनाए जाने की दिशा में किसानों की समस्याओं का समाधान हो इसको लेकर राज्य स्तरीय भ्रमण के साथ-साथ निगरानी भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम प्रभावी बनाने के लिए किसान संपर्क अभियान के जरिए किया जा रहा है। इसके अलावा किसानों को कोई भी तरह की असुविधा न हो जिसको लेकर राजफैड में कॉल सेन्टर 18001806001 बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें 👉 इस वर्ष 2025 राजस्थान में मानसून कब तक प्रवेश करेगा?, जानें क्या कहता हैं IMD का नया अपडेट