Rajasthan Landless Laborer Scheme: राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, भूमिहीन श्रमिकों को फ्री में दिया जाएगा कृषि यंत्र का लाभ, जानें कौन कौन होंगे शामिल

Rajasthan Landless Laborer Scheme: राजस्थान सरकार की बड़ी सौगात, भूमिहीन श्रमिकों को फ्री में दिया जाएगा कृषि यंत्र का लाभ, जानें कौन कौन होंगे शामिल

Rajasthan farmers Scheme : राजस्थान प्रदेश सरकार अब भूमिहीन कृषि श्रमिकों को लेकर बड़ी योजना बनाया गया है बता दें कि इस योजना में राज्य के एक लाख भूमिहीन कृषि श्रमिकों को आधुनिक कृषि गतिविधियों के साथ शामिल करने और कार्य कुशलता को बढ़ाया जाने को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से साल 2025-26 को लेकर विशेष योजना तैयार किया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Rajasthan Landless Laborer Scheme

 

राज्य में इस योजना के जरिए पत्र भूमिहीन श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण जिसकी लागत 5000 रुपए तक के उपलब्ध करवाया जाएगा। इसको लेकर राज्य में कृषि विभाग की ओर से जिलेवार लक्षण का निर्धारण किया गया है।

श्रमिकों की चयन प्रक्रिया पारदर्शी से किया जाए 

राज्य में कृषि यंत्रों के वितरण के जरिए श्रमिकों को स्वरोजगार के मौका उपलब्ध करवाया जाएगा जिसके चलते उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत किया जा सके। वहीं योजना में यह भी सुनिश्चित होगा कि सभी लाभार्थियों का चयन प्रक्रिया पारदर्शी के साथ किया जाए और निर्धारित समय सीमा में लाभ प्राप्त हो।

भौतिक लक्ष्य 100000 निर्धारित

राजस्थान प्रदेश में सभी जिलों को उनके क्षेत्रफल कृषि कार्य के आधार पर प्रकृति और पिछले वर्ष में उपलब्धियां के ध्यान में केंद्रित करते हुए लक्ष्य आवंटित किया गया। योजना में टोटल 13 भौतिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। और इन पर करीब 5000 रुपए राशि व्यय किया जाएगा।

राज्य सरकार के द्वारा घोषणा किया गया है कि जिन लोगों के पास खुद या फिर माता-पिता के नाम पर कृषि योग्य भूमि नहीं है, राज्य के उन भूमिहीन श्रमिकों को कृषि यंत्र व उपकरण जो कि अब 5000 रुपए तक के हैं वे मुफ्त में दिया जाएगा। राज्य में इस योजना का आरंभ प्रथम चरण में होगा। जिसके वजह से प्रत्येक ग्राम पंचायत में 50 लाभार्थियों को चयन होगा।

हर ग्राम पंचायत के लेवल पर लाभार्थियों के चयन को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी होगा। और इस कमेटी में पंचायत ग्राम विकास अधिकारी सदस्य, कृषि अधिकारी सदस्य सचिव व संबंधित पटवारी सदस्य होने वाले हैं। इन लक्ष्यों के अलावा अन्य 50% तक प्रतीक्षा सूची को तैयार किया जाएगा। जिसमें मुख्य सूची तैयार होनी उसमें से किसी परिवार के द्वारा कार्यक्रम का फायदा न प्राप्त करने पर अमल में लाकर वरीयता से क्रमवार लाभान्वित होगा।

किन किन कृषि यंत्र पर अनुदान दिया जाएगा 

क्रमांक संख्या कृषि यंत्र
1. वी शेप हेवी रेक कम बंड मेकर
2. 12 दातें की रेक मय हैंडल
3. उन्नत हैंड हो मय हैंडल
4. ट्यूबलर मेज शेलर
5. खुरपी 3 इंची
6. हैंड कल्टीवेटर
7. उन्नत सरेटेड सिकल
8. मैन्युअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर व 16 लीटर
9. प्रेशर बॉटल स्प्रेयर 2 लीटर
10. झाड़ी काटने की कैंची
11. घास काटने की मशीन
12. ड्रिबलर
13. टिविन व्हील हो
14. ग्राउंड नट डिकार्टिकेटर (सिटिंग टाइप)
15. ग्राउंड नट स्ट्रिपर
16. काटन स्टॉल्क पुलर जॉ टाइप
17. सुगरकेन स्ट्रिपर
18. फ्रूट हार्वेस्टर
19. व्हील बरो
20. नवीन डिबलर
21. रोटेरी डिबलर
22. कोनो विडर
23. इटर से कम इंट्रा रो विडर
24. ग्रास विड स्लेसर
25. कॉटन प्लकर बैटरी ऑपरेटेड
26. ड्रम सीडर
27. स्टबल कल्वटर
28. टवीन व्हील हो
29. रोटरी मेज सेलर
30. सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें :-  Electric Truck Subsidy: इलेक्ट्रिक ट्रक को लेकर बड़ी खुशखबरी, सरकार से मिलेगी 10 लाख के करीब सब्सिडी, जानें आवेदन व नियम

Share this content:

Previous post

Paddy Transplanter Machine : धान रोपाई में किसानों को मिलेगी बड़ी सुविधा, 1 एकड़ भूमि में मशीन से लगेगा केवल 1 घंटा, साथ में मिलेगी सब्सिडी

Next post

Haryana Weather Today: हरियाणा प्रदेश में आज सभी जिलों में बारिश का अलर्ट, 18 जुलाई तक रहेगा मानसून का दौरा, जानें मौसम का हाल

You May Have Missed

error: Content is protected !!