Rajasthan Isarda Dam: राजस्थान प्रदेश के 6 शहरों व 1256 गांवों के लोगों के लिए बड़ी सौगात, मिल पाएगा शुद्ध पेयजल आपूर्ति

राजस्थान प्रदेश में दौसा जिले में स्थित ईसरदा बांध को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है जिसमें इस बांध के 90% कार्य को पूरा किए जाने का अपडेट प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री के द्वारा निर्देेशन के तहत बांध के निर्माण कार्य मिशन मोड में हो रहा है। ईसरदा बांध में पियर्स एवं गेटों का काम पूरा किया जा चुका है। वही इस बांध का मिट्टी के साथ बांध आंशिक कार्य ही बाकी बचा है।

Rajasthan Isarda Dam अपडेट 

वहीं इसके निर्माण कार्य के लिए जल संसाधन विभाग के द्वारा जुलाई महीने तक पूर्ण कराने के कोशिश किया जा रहा है। आने वाले मानसून सीजन के दौरान ईसरदा बांध में जल को संग्रहित हो पाएगा। इस बांध को लेकर अच्छी अपडेट यह है कि राजस्थान प्रदेश के 6 शहरों के साथ ही 1256 गांवों में पानी की सुविधा मिल जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान प्रदेश के दौसा जिले में 5 शहरों व 1079 गांव और सवाई माधोपुर में 177 गांवों के साथ बौंली शहर में पेयजल की सुचारू आपूर्ति हो पाएगी। वही सरकार की इस परियोजना से जल संकट समाधान के साथ ही बीसलपुर बांध में अधिशेष पानी एवं बनास नदी का बारिश का पानी का कुशल प्रबंधन भी सुनिश्चित किया जाएगा।

कौन कौन से बांधों से पहुंचेगा पानी

बता दें कि ईसरदा बांध के द्वारा राम जल सेतु लिंक परियोजना के अंतर्गत बुचारा, रामगढ़ बांध, छितोली के जैसे बांधों में पेयजल का आपूर्ति हो पाएगी। इन बांधों के नजदीकी क्षेत्र ओर जयपुर जिला को पानी मिल पाएगा। मौजूदा समय के दौरान दौसा जिले में पेयजल को लेकर भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

बांध में पियर्स व गेटों का कार्य पूरा

बता दें कि जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत के बताए अनुसार सरकार की तरफ से अंतिम छोर तक सुचारू पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किया जा रहा है। ईसरदा बांध के निर्माण का काम दौसा व सवाई माधोपुर जिले में पेयजल आपूर्ति को ध्यान में रखते हुए तेजी से काम किया जा रहा है। इस बांध के निर्माण का 90% कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके निर्माण को लेकर जल संसाधन विभाग के द्वारा जुलाई महीने तक पूरे होने की हरसंभव प्रयास किया जा रहा है।

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!