Rajasthan Free Smart Meter: राजस्थान प्रदेश में होने वाली है बिजली सस्ती, सरकार की तरफ से लगाया जाएगा मुफ्त में स्मार्ट मीटर, जानें क्या होंगे लाभ

राजस्थान प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली मिलने के साथ स्मार्ट मीटर को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बता दें कि अब राजस्थान प्रदेश सरकार के द्वारा कामदार पर बिजली के साथ थी स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जिसकी वजह से बिजली उपभोक्ताओं को 15 पैसे कम दर पर बिजली प्राप्त होगा।  राज्य सरकार की ओर से इस पहल के पश्चात राज्य में प्रत्येक घर, दुकान, ऑफिस या फिर इसके अलावा फैक्ट्री पर भी कनेक्शन का बेनिफिट मिलेगा। प्रदेश सरकार की ओर से स्मार्ट मीटर तकरीबन 1.43 करोड़ कनेक्शनधारियों के लिए लगाने को लेकर कार्य जल्द ही आरंभ होने वाला है।

Rajasthan Free Smart Meter

   बता दे की प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश में लगने वाले इन स्मार्ट मीटर को बिजली मित्र एप से जोड़ा जाएगा। इसके पश्चात मीटर में प्रीपेड के माध्यम से यानि पहले पैसा फिर बिजली के विकल्प को चुनाव किए जाने पर प्रति यूनिट 15 पैसे बिजली पर डिस्काउंट भी प्राप्त होगा।

सरकार के द्वारा लगाए जा रहे इन स्मार्ट मीटर को सभी उपभोक्ताओं के लिए लगवाना अनिवार्य रहेगा। वही स्मार्ट मीटर को स्थापित करने के लिए कोई भी चार्ज नहीं किया जाएगा सरकार के द्वारा दिए गए टोल फ्री नंबर 1912 या फिर इसके अलावा 18001806507 पर शिकायत दर्ज किया जा सकता है अगर कोई पैसे की मांग करता है।

ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान प्रदेश को 67000 करोड रुपए की शानदार सौगात, 2800 से अधिक किलोमीटर की सड़क और 28 फ्लाईओवर का निर्माण

कितना मीटर किस किस डिस्कॉम में लगाए जाएंगे।

1). राजस्थान प्रदेश में जयपुर के अंदर इन स्मार्ट मीटर तकरीबन 47.63 लाख, जिन पर 3 हजार 138 करोड़ पर खर्च होगा ।

2). वही प्रदेश के जोधपुर में स्मार्ट मीटर की संख्या तकरीबन 40.80 लाख है जिन पर 2 हजार 877 करोड रुपए खर्च होगा।

3). राज्य के अजमेर में भी स्मार्ट मीटर तकरीबन 54.32 लाख लगाए जाएंगे जिन पर 3 हजार 663 करोड़ रुपए खर्चों होगा।

4). राजस्थान प्रदेश में इससे पहले कांग्रेस सरकार की ओर से भी 5.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाया गया था।

स्मार्ट मीटर से क्या-क्या होंगे वाले हैं बेनिफिट

  • प्रदेश के उपभोक्ताओं को लगने वाले इन स्मार्ट मीटर से क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं आईए जानते हैं…
  • उपभोक्ता की ओर से कभी भी अपने घर, दुकान या फिर फैक्ट्री का रियल टाइम उपभोग को देख पाएंगे
  • इसके अलावा उपभोक्ता बिजली संसाधनों की अगर जरूरत न होने पर उनकी रोकथाम करने पर लोड को मैनेज किया जा सकता है
  • इसकी वजह से बिजली शिकायत की समस्या भी जल्द समाधान होंगे क्योंकि तुरंत ही समस्या को लेकर वितरण कंपनियों को पता चलेगा।
  • बिजली बिल में हो रही गलतियां में सुधार हो पाएगा और इसके अलावा बिलिंग प्रोसेस ऑटोमेटिक होने के साथ-साथ काफी आसान भी रहेगा।

 

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान सरकार की जैविक खाद के लिए बड़ी योजना, किसानों को इकाई लगाने पर 50% सब्सिडी, जानें आवेदन का तरीका

 

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!