Rajasthan DA Hike: राजस्थान सीएम के ऐलान से सरकारी कर्मचारियों में बड़ी खुशखबरी, महगांई भत्ते में किया गया 11 व 6 प्रतिशत वृद्धि
Rajasthan News: देश में इस आधुनिक युग में अपनी जरूरत को पूरा करने के साथ ही अन्य हो रहा खर्च और महंगाई से सरकारी कर्मचारी व पेंशनधारियों के अलावा आम जनता को भी काफी परेशान रहती है। राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से प्रदेश के सरकारी कर्मचारी व पेंशनधारियों को राहत देने का फैसला किया गया है।
Rajasthan DA Hike
बजरंग सरकार की ओर से महंगाई भत्ता (DA) वित्त वर्ष 2025-2026 को लेकर 11 प्रतिशत व 6 प्रतिशत बढ़ाए जाने को फैसला किया गया यानी बढ़ाया गया महंगाई भत्ता पांचवें व छठे वेतनमान के माध्यम से आने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशन भोगियों के लिए लागू होगा।
महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत व 6 प्रतिशत का बढ़ोतरी
प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) जानकारी को सांझा करते हुए कहा गया है कि 5वें और 6 वें वेतनमान के तहत यह 11 प्रतिशत व 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता में वृद्धि 01 जनवरी 2025 से हुई है।
इस ऐलान के बाद से महंगाई भत्ता 5वें वेतनमान में 455 प्रतिशत से अधिक होकर 466 प्रतिशत व 6 वें वेतनमान में 246 प्रतिशत से अधिक होकर 252 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
सीएम भजनलाल शर्मा की तरफ से एक्स पर पोस्ट की जरिए बताए अनुसार प्रदेश सरकार का ये एक ऐतिहासिक फैसला जिसमें कर्मचारी-हितैषी नीति व सामाजिक न्याय एवं समानता को लेकर प्रतिबद्धता को दिखाता है।
सीएम भजनलाल शर्मा के द्वारा पिछला फैसला कब लिया
जानकारी के लिए बता दे की राजस्थान प्रदेश के कम भजनलाल शर्मा की ओर से इससे पहले वित्त वर्ष 2025-26 के आरंभ के समय यानी 1 अप्रैल के दिन DA बढ़ोतरी का फैसला किया गया था। और यह DA 01 जनवरी 2025 से ही लागू हो गया था। वहीं प्रदेश सरकार की ओर इसके अलावा से 7वें वेतनमान के जरिए महंगाई भत्ता में भी 2 प्रतिशत का वृद्धि को मंजूरी दिया था।
परंतु सरकार की ओर से अबकी बार 5 वें व 6 वें वेतनमान के माध्यम से दिए में वृद्धि का फैसला किया गया है। सरकार के द्वारा लिए गए इस निर्णय के पश्चात कर्मचारी संगठनों के द्वारा खुशी जताई गई है।
ये भी पढ़ें 👉 नौतपा के दौरान राजस्थान प्रदेश में IMD की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, कई जिलों में 3 दिन तक आंधी व बारिश का अलर्ट
Share this content: