Rajasthan: आज राजस्थान प्रदेश के लाखों लोगों को बड़ी खुशखबरी मिली है बता दें कि आज नए वित्तीय वर्ष 2025/26 यानी 1 अप्रैल 2025 नव वर्ष विक्रम संवत (2082) को राजस्थान प्रदेश के राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स के लिए बड़ी शानदार खबर है। मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की ओर से सोशल मीडिया पर जानकारी दिया गया जिसमें उनकी ओर से कहा गया कि प्रदेश सरकार की ओर से सातवें वेतनमान के चलते महंगाई भत्ता (DA) में 2 फीसदी को बढ़ाने का मंजूरी दिया गया।
Rajasthan DA Hike 2025
राजस्थान प्रदेश के इस निर्णय के पश्चात राज्य के कर्मचारी व पेंशनर्स को 1 जनवरी 2025 से ही DA (महंगाई भत्ता) व DR (महंगाई राहत) दिया जाएगा। जिसके चलते प्रदेश की तकरीबन आठ लाख कर्मचारी के साथ ही 4.4 0 लाख पेंशनर्स को लाभ प्राप्त होगा।
55 प्रतिशत हुआ राज्य कर्मचारियों का DA
अब डीए (महंगाई भत्ता) में 2 फीसदी के बढ़ने के चलते राज्य कर्मचारियों का DA 55% हो चुका है। बता दें कि राजस्थान प्रदेश में राज्य कर्मचारियों का पहले 53 प्रतिशत था। राज्य सरकार की ओर से लिए गए इस निर्णय का राज्य कर्मचारीयों व पेंशनर्स के हित में एक महत्वपूर्ण कदम कहा जा रहा है सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स के कल्याण व उनके जीवन स्तर की बेहतरी को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध। सरकार के इस निर्णय के बाद कर्मचारियों की तनख्वाह में वृद्धि होगी। और उनको महंगाई के प्रभाव से कुछ हद तक कम करने में सहायता मिलेगी।
वर्ष में 2 बार DA में बढ़ोतरी
बता दें कि वर्ष में सरकारी कर्मचारियों का DA में 2 बार बढ़ोतरी होता है। डीए जो कि जनवरी व जुलाई के दौरान बढ़ाया जाता है। सामान्यत: सरकार की तरफ से DA को लेकर मार्च व अक्टूबर महीने में घोषणा किया जाता रहा है। वहीं शेष राशि जीपीएफ में डिपोजिट हो जाती है। आगामी महीने में बढ़ाई गई डीए राशि सैलरी में जमा हो जाती है।