Rajasthan CNG Gas Price: राजस्थान प्रदेश सरकार की होली पर बड़ा तोहफा, CNG-PNG के साथ अन्य गैस की कीमत हुई सस्ती

होली के अवसर पर राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के लोगों को बड़ी सौगात दिया गया बता दें कि प्रदेश सरकार की ओर से उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस (RSG) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) उनके साथ-साथ उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराने के लिए CPNG, DPNG,  IPNG प्राकृतिक गैस की दरों को कम कर राज्य के सभी वर्ग के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए सौगात दी गई है।

Rajasthan CNG Gas Price 2025

यानी कि प्रदेश में अब राजस्थान स्टेट गैस के CNG स्टेशनों पर राज्य के नागरिकों के लिए CNG (सीएनजी) गैस 2 रुपए 12 पैसा प्रति किलोग्राम सस्ती मिल पायेगी।

सीएनजी के अलावा CPNG, IPNG व DNPG की नई दर

बता दें कि प्रदेश में राजस्थान स्टेट गैस के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह के मुताबिक आरएसजीएल की ओर से जारी की गई नई दरों के मुताबिक कोटा आम नागरिकों के लिए कंप्रेस्ड नेचुरल गैस CNG  2.12 ₹ प्रति किलोग्राम का राहत मिलने पर अभी 91.09 रुपए प्रति किलो पर उपलब्ध। वही घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस DNPG पर 1.25 रुपए का राहत के साथ 49.35 ₹ प्रति SCM, वहीं व्यावसायिक पाइप्ड नेचुरल गैस CPNG पर 1.50 रूपये का राहत के साथ 64.50 ₹ प्रति SCM, औद्योगिक पाइप्ड नेचुरल गैस IPNG पर 1.41 रूपए का राहत के साथ 60.59 ₹ प्रति CSM के दर पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

बताने के अनुसार नई दरें 13 मार्च 2025 गुरुवार के रात के समय 12 बजे से लागू होगा गई है। यानी आज 14 मार्च 2025 से नए दरों पर आरंभ हो चुकी है।

विधानसभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की चर्चा

बता दें कि सचिव माइंस एवं चेयरमेन आरएसजीएल टी रविकान्त के अनुसार सीएम श्री भजनलाल शर्मा के द्वारा बुधवार को राज्य विधान सभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब में CNG PNG  के वेट दर 10% से कम कर 7.5% का घोषणा किया। उनके अनुसार प्रदेश सरकार के उपक्रम आरएसजीएल के द्वारा गुरुवार रात 12 बजे के बाद नई दरें लागू करने को लेकर लिया गया निर्णय जिससे आम नागरिकों को राहत मिलेगी।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!