Rajasthan BPL Family Update: राजस्थान की भजनलाल सरकार बदलेगी 121 गांवों की सूरत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को दिया जाएगा 1 लाख रुपए, सर्वे हुआ आरंभ

Rajasthan BPL Family Update: राजस्थान की भजनलाल सरकार बदलेगी 121 गांवों की सूरत, प्रत्येक बीपीएल परिवार को दिया जाएगा 1 लाख रुपए, सर्वे हुआ आरंभ

देश में आज भी बहुत से परिवार जो अब भी अपना जीवन यापन गरीबी में करने को मजबूर है। हालांकि देश भारत सरकार के अलावा राज्य सरकारों के द्वारा इन परिवारों को आर्थिक मदद को लेकर कई योजनाओं को लागू किया गया है। इसी तरह राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से राज्य में गरीबी उन्मूलन अभियान के माध्यम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना को आरंभ किया जा रहा है।

Rajasthan BPL Family Update

जिसकी वजह से गरीबों का उत्थान किया जा सके। राज्य सरकार के द्वारा इन परिवारों को न केवल आर्थिक व सामाजिक बल्कि शैक्षिक स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जिसके चलते प्रदेश के सभी परिवारों को गरीबी से मुक्त करने के साथ तेजी से विकास हो पाए। इसी तर्ज पर प्रदेश में सरकार के द्वारा योजना के तहत करौली जिला के 122 गांवों को शामिल किया गया है।

इसे भी पढ़ें 👉 राजस्थान सीएम के ऐलान से सरकारी कर्मचारियों में बड़ी खुशखबरी, महगांई भत्ते में किया गया 11 व 6 प्रतिशत वृद्धि

राज्य में 3 सौ करोड़ रुपए बजट का प्रावधान

राजस्थान सरकार की तरफ से इस योजना को लेकर बजट में 300 करोड़ रुपए का प्रावधान जिसकी वजह से योजना में हर बीपीएल परिवार (BPL Family) को आर्थिक सहायता में 1 लाख रुपए दिया जाएगा।

परिवारों को मिलने वाली राशि के जरिए स्वरोजगार लेना, व्यवसाय शुरू करने व जीवन यापन करने को लेकर अन्य कामों में सहायता मिलेगी।

ये भी पढ़ें :-  Haryana New grain Market: किसानों के आ गई बड़ी खुशखबरी, हरियाणा के गुरुग्राम में प्राकृतिक खेती से मिली फसल खरीदने के लिए नई अनाज मंडी तैयार

शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के सहित सभी पर ध्यान

भजनलाल सरकार के द्वारा योजना के इंप्लीमेंटेशन को चरणबद्ध रूप से किया जाएगा। राज्य में 5000 गांवों पहले चरण में चयन हुआ है। जिसमें से प्रदेश के करौली जिला के 122 गांव होंगे।

जिले के इन गांवों में हर छात्र परिवार को जो चयनित होने वाले हैं उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, स्वच्छता और रोजगार को लेकर मौकों को बेहतर तरीके से बनाए जाने के लिए ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

वही इसके अलावा 5 साल से लेकर 14 साल के बच्चों के स्कूल में नामांकन (Enrollment) सुनिश्चित होगा। जिसकी वजह से उनको शैक्षिक स्तर को भी मजबूत किया जा सके।

योजना में सभी पात्र परिवारों को किया जाएगा शामिल

वहीं इसके लेकर विकास अधिकारी, पंचायत समिति, नादौती में ऋषिराज मीणा के मुताबिक करौली जिले में दीनदयाल उपाध्याय योजना में शामिल किए गए 122 गांवों का कमेटी द्वारा सर्वे किया जा रहा है। राज्य सरकार से चलाई गई सभी योजनाओं में अभी फायदा नहीं हुआ है। उन सभी पात्र परिवार को प्राथमिकता के अनुसार लाभ मिलेगा।

उन्होंने बताया कि करौली, नादौती, हिंडौन, मंडरायल, हिंडौन सिटी, टोडाभीम, मासलपुर, मंडरायल, सपोटरा की तरह से 122 गांवों का चयन हुआ है। इन गांवों में 921 BPL परिवारों को आर्थिक मदद दी जाएगी।

राज्य सरकार 1 लाख रुपए परिवारों को आर्थिक मदद किया जाएगा। जिसकी वजह से उनको स्वरोजगार को आरंभ करने के साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत कर पाएंगे। नादौती तहसील के अन्दर तालचिड़ा पंचायत का खोहरी व रामधनकापुरा, तैसगांव में ककड़ा की ढाणी वहीं जीतकीपुर पंचायत में पालड़ी को चुना गया है।

ये भी पढ़ें :-  किसानों को पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त जारी होने का और कितना इंतजार, जानें ताजा अपडेट

ये भी पढ़ें 👉 नौतपा के दौरान राजस्थान प्रदेश में IMD की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, कई जिलों में 3 दिन तक आंधी व बारिश का अलर्ट

Share this content:

Previous post

Monsoon 2025: बड़ी खुशखबरी, मानसून 8 दिन जल्दी पहुंचने से टूटा 16 साल का रिकॉर्ड, मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

Next post

Haryana Sarkari Yojana: विधवा महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर, सरकार से मिलेगा  3 लाख रुपए का ऋण, जानें पूरा जानकारी

You May Have Missed

error: Content is protected !!