RailOne Super App: भारतीय रेलवे की ओर से नया सुपरऐप ‘रेलवन’ को किया लॉन्च, एक साथ मिलेगी 9 तरह की सुविधा, जानें टिकट बुक से ट्रेन के स्टेटस तक के फायदे

RailOne Super App लॉन्च: भारतीय रेलवे की ओर से नया सुपरऐप 'रेलवन' को किया लॉन्च, एक साथ मिलेगी 9 तरह की सुविधा, जानें टिकट बुक से ट्रेन के स्टेटस तक के फायदे

ओभारतीय नागरिकों को भारतीय रेलवे के द्वारा एक नया ऐप लॉन्च कर बड़ी सौगात दी है बता दे कि जिसके चलते यात्रियों की सुविधा को लेकर लॉन्च किया गया नया ऐप RailOne किया गया है। भारतीय रेलवे के द्वारा इस नए सुपरहिट के चलते यात्रियों को रेलवे से संबंधित सभी सुविधाएं मिल पाएगा। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

RailOne Super App Lunch 01 जुलाई 2025

बता दें कि यात्रियों को नई रेलवन ऐप के द्वारा रिजर्व्ड (Reserved) व अन रिजर्व्ड (Unreserved) टिकट बुक कर पाएंगे। यानी कि यात्रियों को प्लेटफार्म टिकट खरीदा जा सकता है। वहीं PNR ट्रैक किया जा सकता है। ट्रेन का स्टेटस जानने व कोच की पोजीशन को देखा जा सकता है। इसके साथ ही ऐप के जरिए रेल मदद तक पहुंचने व अपना फीडबैक भी दे पाएंगे।

ये भी पढ़ें :-  Dehli News: दिल्ली में दुबारा बाढ़ का खतरा, हथिनी कुंड बैराज में पानी छोड़े के कारण यमुना नदी

भारतीय रेल नया RailOne ऐप डाउनलोड करें 

रेल से यात्रा करने वाले लोगों को इस नए ऐप को डाउनलोड करने से कई तरह की सुविधा मिलेगी और इसको डाउनलोड आप अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर व एप्पल एप स्टोर से किया जा सकता है।

पासवर्ड याद रखने कि नहीं होगा आवश्यकता

बता दें कि भारतीय रेलवे की तरफ से RailOne App में एक खास सुविधा ‘सिंगल साइन ऑन’ दिया गया है जिसके चलते इसको उपयोग करने वाले यूजर को कई तरह के पासवर्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगा। इस ऐप को डाउनलोड करने के पश्चात मौजूदा यूजर आईडी से लॉगिन कर पाएंगे। यानी कि अब इस ऐप को चलाने वाले लोगों को विभिन्न विभिन्न प्रकार के ऐप को रखने की आवश्यकता नहीं होगा और एक ही डिवाइस में उपयोग किए जाने के कारण स्टोरेज की भी बचत होगा।

Railway e-wallet के जैसी सुविधा दिया 

रेलवे की ओर से इस ऐप के जरिए Railway e-wallet की सुविधा को भी शामिल किया है। जिसमें mPIN व बायोमेट्रिक लॉगिन के जैसी सुविधाएं दिया गया है। इस ऐप लॉन्च से नए यूजर्स को न्यूनतम जानकारी के साथ रजिस्ट्रेशन करने की व्यवस्था हैं। जिसके चलते रजिस्ट्रेशन का प्रक्रिया आसान और तेजी के साथ होता है। यूजर्स के द्वारा यूजर्स गेस्ट लॉगिन के साथ अपने मोबाइल नंबर व ओटीपी के साथ लॉगिन कर पाएंगे।

नया ऐप रेल मंत्री ने किया लॉन्च

जानकारी के लिए बता दें कि रेलवन ऐप को CRIS यानी सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम के द्वारा तैयार किया गया है। वहीं CRIS का 40वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की ओर से शुभारंभ किया गया।

रेलवन में कौन सी सुविधाएं मिलेगी 

भारतीय रेलवे के इस नए ऐप के जरिए यात्रियों को रिज़र्व टिकट बुकिंग, प्लेटफार्म टिकट, अनरिज़र्व टिकट बुकिंग, ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग, मंथली टिकट पास, ऑनलाइन फूड ऑर्डर, PNR स्टेटस चेक, रिज़र्व टिकट के लिए TRD फाइलिंग व शिकायत के लिए रेलवे की मदद की सुविधाएं मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें :-  Mukhymantri Chaur Vikas Yojana: किसानों की बल्ले बल्ले, अब बंजर भूमि पर पर करें ये कार्य, राज्य सरकार से मिलेगी 70% सब्सिडी, जानें आवेदन का अंतिम दिनांक

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

 

 

Share this content:

Previous post

दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती, 15 साल से अधिक आयु की गाड़ियों में नहीं डाला जा रहा डीजल पेट्रोल, पंपों पर पुलिस की तैनाती, जानें दिल्ली नए नियम

Next post

Employment Linked Incentive Scheme: केंद्र की मोदी सरकार ने 2 लाख करोड़ की नई योजना को मंजूरी, नौकरी करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए का सब्सिडी

You May Have Missed

error: Content is protected !!