Pressurized Irrigation subsidy: किसान को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी, आवेदन करने के लिए कुछ समय बाकी, जल्द से पूरा करें आवेदन

Pressurized Irrigation subsidy: किसान को ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट पर सब्सिडी, आवेदन करने के लिए कुछ समय बाकी, जल्द से पूरा करें आवेदन

आज के दौर में किसानों को अपनी खेती में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने व पानी का कम उपयोग से पानी की बचत करना और फसलों में अधिक उत्पादन करने को लेकर सरकार की तरफ से सूक्ष्म सिंचाई को योजना के माध्यम से बढ़ावा दे रही है। इसको लेकर सरकार की ओर से किसानों को अलग अलग योजनाओं के जरिए ड्रिप व स्प्रिंकलर सिस्टम पर अनुदान मिलता है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Pressurized Irrigation subsidy 

इसी तरह से मध्य प्रदेश कृषि विभाग की ओर से “राष्ट्रीय कृषि विकास योजना प्रेशराइज्ड इरीगेशन” जिसमें प्रदेश के किसानों के लिए ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट व मिनी स्प्रिंकलर को लेकर सब्सिडी प्राप्त करने हेतु आवेदन मांगा गया है।

योजना में आवेदन ऑनलाइन के लिए लास्ट दिनांक 20 जुलाई 2025 तक ही फायदा उठा सकते हैं। जिसके पश्चात लॉटरी मिलने वाले आवेदनों के मुताबिक दिनांक 21 जुलाई 2025 को निकला जाएगा। जिन जिन किसानों का लॉटरी में चयन होने वाला है उनको ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट व मिनी स्प्रिंकलर पर अनुदान प्राप्त कर पाएंगे।

ये भी पढ़ें :-  राजस्थान सरकार दे रही योजना में बंपर सब्सिडी, किसान फार्म तालाब योजना में अंतिम दिनांक तक पाए 1 लाख 35 हजार रुपए

किसान को मिलेगा ड्रिप व स्प्रिंकलर के ऊपर कितना अनुदान?

राज्य के किसानों को लेकर चलाई गई कृषि विभाग की ओर राष्ट्रीय कृषि विकास योजना प्रेशराइज्ड इरीगेशन के जरिए ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट व मिनी स्प्रिंकलर के ऊपर अनुदान प्राप्त हो रहा है। जिसमें किसानों को मिलने वाला अनुदान भिन्न श्रेणी, किसान वर्ग के आधार पर प्राप्त होगा।

जिसमें किसान को ड्रिप, स्प्रिंकलर सेट एवं मिनी स्प्रिंकलर के ऊपर इकाई खर्च का 45% से लेकर 55 % तक का सब्सिडी दिया जाएगा। बता दें कि योजना में शामिल होने वाले किसानों को प्राप्त होने वाला अनुदान की कैलकुलेशन पर आने वाली लागत के आधार पर उपलब्ध सब्सिडी कैलकुलेटर से कर पाएंगे।

आवेदन को लेकर जरूरी कागजात 

जिन भी किसानों सब्सिडी पर इन सभी सिंचाई यंत्रों को प्राप्त करना चाहते हैं। तो फिर किसान के पास खेती करने के लिए खुद का जमीन होना जरूरी है। इसके अलावा किसानों को सब्सिडी लेने के लिए जरूरी कागजात होना आवश्यक है।

क्रमांक संख्या  दस्तावेज 
1. आधार कार्ड
2. बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ का कॉपी
3. सक्षम अधिकारी की ओर से जारी किए गए जाति प्रमाणपत्र (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति)
4. बी-1 की प्रति
5. बिजली कनेक्शन का प्रमाण

 

ड्रिप व स्प्रिंकलर को लेकर कहां पर करें आवेदन? 

जिन भी किसानों को अनुदान पर ड्रिप सिस्टम, स्प्रिंकलर सेट व मिनी स्प्रिंकलर प्राप्त करने हेतु योजना में फायदा उठाने को लेकर आवेदन ऑनलाइन करना पड़ेगा। ऐसे में 20 जुलाई 2025 तक जो भी इच्छुक किसान वो ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल कर पाएंगे।

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि जो भी किसान पोर्टल पर पहले से पंजीकृत है। उनको केवल आधार OTP के जरिए लॉगिन करने के साथ आवेदन पूरा किया जा सकता है।

वहीं इसके अलावा जो भी किसान अब तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण नहीं कराया गया है। वे किसान MP ऑनलाइन के साथ या फिर सीएससी सेंटर पर पहुंच कर बायोमैट्रिक आधार अथेन्टिकेशन के साथ अपना पंजीकरण करवाए। इसके पश्चात किसान आवेदन कृषि यंत्र को लेकर कर पाएंगे। इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु किसान ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जिसके लिए ब्लॉक या फिर इसके अलावा कृषि कार्यालय पर संपर्क किया जा सकता है।

सब्सिडी पर ड्रिप व स्प्रिंकलर सेट प्राप्त करने को लेकर आवेदन हेतु क्लिक करें

ये भी पढ़ें :-  Rajasthan Scholarship Scheme 2025: बच्चों के लिए नई छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत, राजस्थान सरकार देगी 3000 से 7500 रुपए राशि, जल्द करें आवेदन

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Share this content:

Previous post

Top 5 Arhar varieties:  किसान करें मॉनसून सीजन के दौरान इन 5 अरहर किस्म के साथ खेती, मिल जाएगा बंपर उत्पादन

Next post

Fiji Virus in Rice Crop: धान किसान की नए वायरस से आई मुसीबत, जल्द करें इस किट की रोकथाम, नहीं तो फसल हो जाएगी बर्बाद

You May Have Missed

error: Content is protected !!