PM Kisan Yojana: सरकार का पीएम किसान योजना में नए अभियान की शुरुआत, वंचित किसान को शामिल होने का मिलेगा मौका
हमारे देश भारत में केंद्र सरकार की ओर से एक बड़ी योजना को आरंभ किया गया। जिसका सीधा लाभ किसानों को पहुंचता है। यह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के जरिए करोड़ों की संख्या में किसानों को भारत सरकार 6000 रुपए हर साल मदद की जाती है। PM Kisan Yojana में सुध को लेकर सरकार ने समय-समय पर कई तरह के कदम उठाए गए हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को फायदा हो इसी कड़ी में अब सैचुरेशन कैंपेन को 1 महीने के लिए आरंभ किया है। जिसके चलते यह तक किया जाएगा। योजना में पात्र किसानों को लाभ प्राप्त करने से वंचित है न रहे।
PM Kisan Yojana को लेकर नया अभियान
बता दे कि इस महीने की एक दिनांक यानी 1 मई से आरंभ किया गया यह कैंपेन 31 मई 2025 तक चलता रहेगा। इस कैंपेन का मुख्य उद्देश्य देश के सभी पात्र किसानों को लाभ पहुंचाना। जिसमें वह पात्र किसान जो वंचित है, उनकी पहचान करने के साथ-साथ उनका रजिस्ट्रेशन करना है।
इसी तरह अगर आप भी पात्र किसान की श्रेणी में है। लेकिन इसके बावजूद किसी वजह से पीएम किसान योजना से वंचित रह चुके हैं तो फिर आपको इस कैंपेन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन को अवश्य करना चाहिए।
देश में सरकार की ओर से पीएम किसान योजना को वित्त वर्ष 2018-19 में आरंभ किया गया। जिसमें पात्र किसान को हर वर्ष 6 हजार रुपए का वित्तीय सहायता प्रदान किया जाता है। और यह 1 वर्ष में तीन किस्त बराबर 2000 रुपए में जारी होती है।
बता दे की पीएम किसान स्कीम को केंद्र सरकार के द्वारा पूरी तरह से चलाया जाता है और इसमें किसानों को मिलने वाले तीन किस्त का पैसा भी केंद्र सरकार की ओर से ही जारी किया जाता है। लेकिन इस योजना की तर्ज पर कई राज्य सरकार की ओर से भी योजना को आरंभ किया गया है। जिसमें मुख्यमंत्री किसान स्कीम भी शामिल हैं।
पीएम किसान योजना में 20 वीं किस्त कब आएगी?
हमारे देश भारत में यह योजना केंद्र सरकार के द्वारा चलाया जाता है। निश्चित रूप से यह एक बड़ा योजना जिसमें अभी तक कुल 19 किस्त का पैसा जारी हो चुका है। बिहार राज्य से पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से पिछला किस्त योजना के तहत 24 फरवरी 2025 को जारी किया गया। देश के करोड़ों किसानों को आगामी 20 वीं किस्त का इंतजार जून महीने में समाप्त हो सकता है।
ये भी पढ़ें 👉 राजस्थान के किसानों को मिलेगा नैनो यूरिया छिड़काव पर अनुदान, प्रति हेक्टेयर 2 हजार रुपए के लिए, जानें पूरी डिटेल
यानी योजना की विश्व किस्त का राशि जून महीने में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों से तीन प्रमुख कार्य को पूरा किया जाना चाहिए। जिसमें ई-केवाईसी, बैंक खाता को आधार कार्ड से लिंक करना व भूमि रिकॉर्ड सीडिंग 31 मई 2025 तक करना होगा।
अगर किसान 3 कार्य पूरा नहीं किया तो फिर आगामी किस्तों में पैसा जारी होने में देरी या फिर किसी नए जारी होने जैसी समस्याओं का भी सामना हो सकता है।
किसान जल्द पूरा कराए रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान योजना में जिन किसान के द्वारा अभी तक अपना नाम रजिस्टर नहीं करवा पाए हैं उनको उनके पेन के माध्यम से संबंधित ग्राम पंचायत की सहायता से करवाने की सलाह दी गई है। जिसमें किसानों को जरूरी दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी जिसमें किसानों के पास अपना आधार, कार्ड बैंक पासबुक, राशन कार्ड व भूमि रिकॉर्ड होना जरूरी होगा।
इसके अलावा जिन किसानों ने अभी तक योजना में लाभ नहीं ले पाए हैं और पात्रता रखते हैं। और इसकी अधिक जानकारी प्राप्त करने को लेकर किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय या फिर इसके अलावा कृषि विभाग के क्षेत्र विस्तार कर्मचारी से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
वहीं अधिकारियों के अनुसार सलाह दिया गया है कि किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन करने के लिए व ई केवाईसी को लेकर केवल आधिकारिक वेबसाइट पीएम किसान या फिर मोबाइल ऐप का ही उपयोग करें। थर्ड पार्टी ऐप या फिर वेबसाइट से बचकर रहने की सलाह दिया गया।
किसान कैंपेन में भाग लेकर लाभ प्राप्त करें
जैसा कि आपको हमने पहले ही बताया है कि इस योजना में अभी तक 19 किस्त जारी हो चुका है और आप भी इस योजना में 20 वीं किस्त सही समय के साथ प्राप्त हो और किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े। इसके लिए सैचुरेशन कैंपेन में अवश्य भाग लेना चाहिए और अपनी पूरी जानकारी को दर्ज कराए।
इसी तरह अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं। तो कैंपेन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है और केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना का लाभ लेकर फायदा उठाएं। किसानों से सरकार की ओर से अपील किया गया है कि जो पात्र हैं वह योजना का फायदा लेने से वंचित है तो सैचुरेशन कैंपेन उनको जरूर हिस्सा ले।
Share this content: