PM Fasal Bima Yojana: किसानों को अगर चाहिए कपास, मक्का व धान सहित अन्य फसलों पर मुआवजा, जल्द करें अंतिम दिनांक से पहले आवेदन
Haryana Farmers News: देश में किसानों के लिए कई योजनाओं को केंद्र सरकार के द्वारा आरंभ किया गया है जिसमें से एक योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी है जिसके जरिए किसानों को अपने खेत में बोई गई फसल का बीमा करवाने पर किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा के चलते फसल खराब होने के बाद मुआवजा लिया जा सकता है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
PM Fasal Bima Yojana 2025
योजना को सरकार की ओर से आरंभ करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को उनकी खेती में जोखिम से मुक्ति दिलाने को लेकर शुरूआत किया गया। जिसकी वजह से किसानों को खेती करते समय किसी भी तरह के नुकसान से बचाना है। किसने की जानकारी के लिए बता दे कि इस खरीफ सीजन में फसलों के लिए पीएम फसल बीमा योजना में होने वाले आवेदक को लेकर पोर्टल खोला जा चुका है।
फसल में नुकसान के पश्चात बीमा का फायदा
प्राप्त जानकारी के अनुसार पीसी एवं किसान कल्याण विभाग करनाल में उपनिदेशक डॉ. वजीर सिंह की ओर से बताया गया कि किसान अपनी फसल का बीमा पीएम फसल बीमा योजना के जरिए आगामी 31 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। उनकी ओर से अधिक से अधिक किसानों को अपनी फसल का बीमा करवाने का भी अपील किया। ताकि इस योजना में किसानों को उनकी खराब होने वाली फसल पर मुआवजा मिल सके। इसके अलावा जो सरकार की ओर से अन्य योजनाएं को आरंभ किया गया है, उनमें भी बेनिफिट मिले। उनके मुताबिक सीजन 2025 खरीद के अंतर्गत जिन जिन फसलों का बीमा किसान करवाना चाहते हैं वह किसान अपने बैंक में पहुंचकर आने वाली 31 जुलाई तक बीमा करवा सकते हैं।
जिन किसानों को नहीं करवाना बीमा
वही कुछ ऐसे किसान भी हैं जोकि अपनी फसल का बीमा करवाने की इच्छा नहीं है, उनको लेकर भी सरकार की ओर से बड़ा पहल किया गया। ऐसे में जिन किसानों को बीमा नहीं करवाना वह योजना में अंतिम दिनांक से पहले बैंक में पहुंचकर लिखित में देना होगा। अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो फिर बैंक के द्वारा अपने आप ही बीमा राशि काट लिया जाएगा।
ऐसे में विशेष रूप से उन किसानों भाइयों को कहा गया है कि अगर वे इस योजना का फायदा नहीं उठाना चाहते तो उनको लिखित में आवश्यक आवेदन करना है ताकि बैंक से उनका पैसा ना काटा जाए।
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: