New Sarkari Yojana: राजस्थान प्रदेश के भूमिहीन मजदूरों के लिए नई योजना की शुरुआत, राज्य सरकार देगी कृषि उपकरण खरीद पर 5000 रुपए सब्सिडी

New Sarkari Yojana: राजस्थान प्रदेश के भूमिहीन मजदूरों के लिए नई योजना की शुरुआत, राज्य सरकार देगी कृषि उपकरण खरीद पर 5000 रुपए सब्सिडी

राजस्थान प्रदेश सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई प्रकार से योजना में लाभ दिया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के वे किसान जो खुद का भूमि नहीं उनको अब राज्य सरकार आगे खेती को बढ़ावा देना चाहती है। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश सरकार ने 1 खास तौर योजना को आरंभ किया गया जिसमें भूमिहीन खेतिहर मजदूरों को लाभ दिया जाएगा।

Rajasthan New Sarkari Yojana 2025

प्रदेश में खेतिहर मजदूरों की आर्थिक मदद कर उनकी स्थिति में सुधार के लिए योजना को लागू किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश के खेतिहर मजदूरों को 5 हजार रुपए कृषि मशीनरी व उपकरण के लिए सब्सिडी दिया जाएगा। इस योजना को आरंभ करने के पीछे सरकार को मुख्य मकसद मजदूरों की कार्यकुशलता को बढ़ाना है।

योजना में किन किन किसानों लाभ

मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान कृषि विभाग के द्वारा जारी किए गए आधिकारिया बयान की माने तो राजस्थान बजट घोषणा के जरिए भूमिहीन कृषि मजदूरों की कार्यकुशलता बढ़ाए जाने को लेकर अनुदान राशि देने का ऐलान किया है।

प्रदेश के वे मजदूर जिनके नाम पर कृषि योग्य भूमि न हो उनको इस योजना में पात्र माना जाएगा। इस योजना में लाभ प्राप्त करने हेतु मजदूरों का अपना मोबाइल नंबर के साथ बैंक खाता जो आधार से लिंक होना आवश्यक है।

वहीं सरपंच की अध्यक्षता में ग्राम स्तर पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के लेकर एक समिति को बनाया जाएगा। बनाई जाने वाली समिति में कृषि पर्यवेक्षक सदस्य शामिल किया जाएगा और इसके अलावा पटवारी, बीडीओ भी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें :-  Sunflower MSP Purchase: सूरजमुखी के किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी, हरियाणा प्रदेश की 17 मंडियों में खरीद को किया आरंभ, कब तक जारी रहेगी

इसे भी पढ़ें 👉 सरकार का पीएम किसान योजना में नए अभियान की शुरुआत, वंचित किसान को शामिल होने का मिलेगा मौका

सब्सिडी का फायदा किन किन उपकरणों दिया जाएगा

योजना में भूमिहीन खेतिहर मजदूरों निम्नलिखित 31 उपकरणों पर सब्सिडी दिया जाएगा जैसे :–

1). वी आकार हैवी रेक कम बंड मेकर
2). 12 दांतों वाला रेक हैंडल
3). उन्‍नत हैंड हो हैंडल
4). ट्यूबलर टेबल शेलर
5). 3 इंच हो
6). हैंड कल्टीवेटर
7). उन्नत दांतेदार दरांती
8). मैनुअल नेपसेक स्प्रेयर 8 लीटर एवं 16 लीटर
9). प्रेशर बोतल स्प्रेयर 2 लीटर
10). झाड़ी काटने का कैंची
11). घास काटने का मशीन
12). ड्रिबलर
13). ट्विन व्हील हो
14). ग्राउंड नट डेकोर्टिकेटर (सिटिंग टाइप)
15). ग्राउंड नट स्ट्रिपर
16). कॉटन स्टाल पुलर जबड़ा टाइप
17). गन्‍ना स्ट्रिपर
18). फ्रूट हार्वेस्टर
19). व्हील बैरो
20). नया डिबलर
21). रोटरी डिबलर
22). कॉर्नर वाइंडर
23). इंट्रा रो वीडर विद कटर
24). ग्रास वीड स्लाइसर
25). कॉटन प्लकर बैटरी चालित
26). ड्रम सीडर
27). स्टबल कलेक्टर
28). ट्विन व्हील हो
29). रोटरी टेबल शेलर
30). सोलर ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर
31).  चना काटने का मशीन

लाभार्थी को किस तरह चुनाव होगा

राजस्थान प्रदेश में इस योजना में सरकार के अनुसार प्रत्येक जिला में पंचायत के आधार पर लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा। जिसमें मजदूरों के चयन भी लक्ष्य के आधार पर सब्सिडी दिया जाएगा। योजना में जन आधार कार्ड के जरिए 1 आवेदन को स्वीकृत किया जाएगा। भूमिहीन कृषि मजदूरों को समिति के द्वारा प्राथमिकता मिलेगी। जिसको लेकर 1 लिस्ट तैयार किया जाएगा। इस तैयार होने वाली लिस्ट के दौरान सर्वप्रथम महिला कृषि मजदूर, बीपीएल, एससी, एसटी व अन्य कृषि मजदूरों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें :-  E-Nam Scheme: किसानों को ई-नाम स्कीम में सब्सिडी का लाभ के लिए आधार कार्ड हुआ अनिवार्य, जानें क्या क्या बदलाव

आवेदन करे का तरीका क्या है?

  • योजना में लाभार्थियों को आधार कार्ड नंबर से साथ राज किसान साथी मोबाइल एप आवेदन करें।
  • उपकरणों को किसान को रजिस्‍टर्ड फर्मों से ही खरीद किए जानें पर सब्सिडी प्राप्त होगा।
  • आवेदन का मंजूरी मिल जाने पर 45 दिन के भीतर कृषि उपकरण खरीदना जरूरी होगा।
  • समय बीतने के बाद सहायक कृषि अधिकारी व पर्यवेक्षक के द्वारा फिजिकल वैरीफिकेशन किया जाएगा।
  • योजना में जिसके पश्चात 5 हजार रुपए का सब्सिडी कृषि श्रमिक के खाते मे ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें 👉 इस वर्ष 2025 राजस्थान में मानसून कब तक प्रवेश करेगा?, जानें क्या कहता हैं IMD का नया अपडेट

Share this content:

Previous post

Mustard Price: सरसों के भाव बंपर तेजी, 100 रुपए की बढ़ोतरी के साथ जानें सभी अनाज मंडी के भाव

Next post

Rajasthan MSP Purchase Update: राजस्थान प्रदेश के किसानों के लिए बड़ी राहत, चना, सरसों खरीद में पंजीयन सीमा को हटाया, जानें ताजा अपडेट

You May Have Missed

error: Content is protected !!