Nautapa 2025 News: नौतपा के दौरान राजस्थान प्रदेश में IMD की हैरान करने वाली भविष्यवाणी, कई जिलों में 3 दिन तक आंधी व बारिश का अलर्ट

Nautapa 2025 News

Rajasthan Weather: राज्य में प्रदेश वासियों को तेज गति से हवा, आंधी और लू चलने का परेशानी मई महीने की शुरू होने के साथ सामना हुआ है। हालांकि इस दौरान कई हिस्सों में बारिश होने की वजह से राहत मिली है। लेकिन अब 25 मई के दिन से नौतपा आरंभ होने जा रहा है। इन नौतपा के समय को लेकर मौसम वैज्ञानिकों की ओर से एक हैरानी कर देने वाली भविष्यवाणी किया गया है।

राजस्थान प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक अबकी बार नौतपा के समय पर बारिश होने के आसार जताए हैं। इस प्रकार से राजस्थानवासियों को नौतपा के दिनों के अंदर तेज गर्मी व लू से बचने में मदद मिलेगी।

Nautapa 2025 News

नौतपा जिसको 9 दिन सूर्य के तपने वाले दिनों में गिना जाता है। जो कि अबकी बार शुरुआत 25 मई 2025 से होगा और यह 2 जून 2025 को समाप्त होगा। इन नौतपा आरंभ से लेकर 9 दिन की समाप्ति तक सूरज सर्वाधिक आग उगलता है। जिसकी वजह से लोगों व पशुओं को झुलसा देने वाली तेज धूप व लू चरम सीमा से चलती है। परन्तु अबकी बार मौसम में नौतपा के समय चेंज होने की संभावना है।

राजस्थान प्रदेश में 3 दिन नौतपा में किन किन जिलों में बारिश अलर्ट

25 मई 2025 के दौरान राजस्थान मौसम : राजस्थान में कल से यानी 25 मई से नौतपा शुरू के साथ ही मौसम केंद्र जयपुर ने आंधी-बारिश को लेकर जारी किए गए अपडेट, जिसमें कई जिलों में आंधी-बारिश जैसे – भीलवाड़ा, झालावाड़, चित्तौड़गढ, सवाईमाधोपुर, टोंक, दौसा, बारां, कोटा, अजमेर, भरतपुर, धौलपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, करौली, जालोर, बूंदी, जयपुर, सिरोही, अलवर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, उदयपुर एवं सवाईमाधोपुर में येलो अलर्ट जारी करने के साथ-साथ सीकर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें :-  नायब सैनी सरकार ने बेटियों की शादी के लिए लिया बड़ा फैसला, विवाह शगुन योजना में राशि को बढ़ाया

कहां कहां पर हीटवेव अलर्ट: प्रदेश के बीकानेर, जैसलमेर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, श्री गंगानगर व बाड़मेर जिलों में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट वहीं इसके अलावा जालोर व पाली जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट किया गया है।

राजस्थान मौसम 26 मई 2025: राज्य में मौसम विभाग के मुताबिक आंधी-बारिश का कोटा, अजमेर, भरतपुर, अलवर, प्रतापगढ़, बारां, सीकर, चित्तौड़गढ, झालावाड़, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, दौसा, भीलवाड़ा, जयपुर, बांसवाड़ा, जालौर, करौली, झुंझुनूं, जयपुर, बूंदी, उदयपुर, करौली, सिरोही, राजसमंद व टोंक जिलों में येलो अलर्ट है।

किन किन जिलों में हीटवेव अलर्ट: वहीं राज्य में मौसम विभाग द्वारा हीटवेव को लेकर जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर में ऑरेंज वहीं श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, पाली व जालोर जिलों में हिटवेव का येलो अलर्ट है।

राजस्थान मौसम 27 मई 2025: राज्य में मौसम विभाग की ओर से आंधी-बारिश को लेकर टोंक, उदयपुर, जालोर, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, नागौर, जोधपुर, जालोर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़, सिरोही, श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ, दौसा, पाली, अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, अजमेर एवं बांसवाड़ा में येलो अलर्ट जारी हुआ है।

वे जिले जहां पर हीटवेव अलर्ट: मौसम विभाग के द्वारा हिट वेव के लिए जैसलमेर, बाड़मेर व बीकानेर को लेकर येलो अलर्ट है।


नौतपा आरंभ कब होता है

वह समय जब रोहिणी नक्षत्र में सूर्य देव का प्रवेश होता है। तो सूर्य इस समय अवधि के दौरान पृथ्वी के सबसे नजदीकी रहेंगे। जिसकी वजह से तेजी बढ़ने का असर देखने को मिलता है। वहीं नौतपा के समाप्त का समय अवधि मृगाशिरा नक्षत्र में जब सूर्य प्रवेश करते हैं। इसका कुल समय 9 दिन का होता है।

ये भी पढ़ें :-  Heavy Subsidy on Mulching: किसानों को अब खेती में पानी के साथ बचेगा पैसा, राज्य सरकार का मल्चिंग लगाने पर भारी सब्सिडी का लाभ

Share this content:

You May Have Missed

error: Content is protected !!