Vivah Shagun Yojna Update: हमारे देश में शादी को बड़ी ही धूमधाम से बनाया जाता है जिसमें काफी सारा धन खर्च होता है। भारतीय परंपराओं के माने शादी को लेकर विशेष तैयारी किया जाता है। जिसमें सबसे ज्यादा बेटियों की शादी पर होता है और कई परिवार विवाह में अधिक खर्च के चलते कर्ज में भी चले जाते हैं। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में मिलेगा अधिक लाभ
ऐसे में हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा समाज में आर्थिक तौर पर जो परिवार कमजोर हैं उनको लेकर एक बड़ी अच्छी पहल शुरू की गई। जिसके लिए हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना को आरंभ किया गया। जिसके चलते लाभार्थी परिवार को दी जाने वाली मदद राशि में 10000 रुपए बढ़ोतरी किया गया है।
यानी कि प्रदेश के वो परिवार जो पिछड़ा वर्ग से आते हैं और जरूरतमंद परिवार से संबंधित है। और उनकी बेटी की शादी करने पर अब सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में 51000 मिलेगा। जो की इससे पहले प्रदेश में लाभार्थियों को यह राशि 41000 दिया जाता था। वहीं अब मुख्यमंत्री की ओर से नए प्रस्ताव पर स्वीकृति मिलने के बाद अब इस निर्णय को लागू किया जाएगा।
[irp]
योजना में किन लोगों को होगा फायदा
जानकारी के लिए बता दे की हरियाणा प्रदेश सरकार के द्वारा दी जाने वाली मदद राशि को कन्यादान के तौर पर दिया जाता है। और इसका लाभ केवल उन्हीं परिवारों को ही दिया जाता है। जिनकी वार्षिक आय 180000 रुपए तक ही है। ऐसे में राज्य सरकार के द्वारा लिया गया यह फैसला प्रदेश के हजारों की संख्या में गरीब और पिछड़े वर्ग के परिवार की आर्थिक सहायता बनेगा। इसके अलावा प्रदेश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की तरह चलाई जा रही योजनाओं को भी सरकार के इस कदम से मजबूती मिलेगा और बेटी के सम्मान के साथ साथ उत्थान में भी योगदान करने वाला है।
इस योजना में परिवारों को लाभ देने के लिए भी सरकार के द्वारा साफ किया जा चुका है कि फायदा को लेकर विवाह के दिनांक से 6 महीने के अंदर ही विवाह का पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है। जिसके चलते योजना में व्यवस्था को लेकर पारदर्शिता के साथ-साथ बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों में भी रोकथाम लगेगा। जिसकी वजह से प्रदेश में विवाह के कानूनी पंजीकरण को भी सुनिश्चित किए जाने में योजना का अहम हिस्सा बन गया हैं।
किस तरह से करें योजना में आवेदन?
हरियाणा प्रदेश के जिन लोगों को इस योजना में लाभ लेने के इच्छुक हैं उनको बता दे कि उनको ऑनलाइन आवेदन करना है इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आसान रहेगी। ऐसे में आप मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना को लेकर http://shadi.edisha.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। वही योजना में आवेदन करते समय किन-किन आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता रहेगी और योजना से जुड़े दिशा निर्देश को भी पोर्टल पर जारी किए गए।
[irp]
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें
Share this content: