सरसों के भाव स्थिर से हल्की कमजोर, अब सरसों के भाव कब बढ़ सकता है?, जानें क्या सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट

पिछले हफ्ते के दौरान आरंभ में जयपुर सरसों कंडीशन की कीमत 7600 रु, वहीं शनिवार शाम के समय कीमत 7525 रु यानी एक हफ्ते में सरसों के भाव 75 रु प्रति क्विंटल की गिरावट दर्ज किया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं अब सरसों के भाव कब बढ़ सकता है?, पूरी डिटेल..

अब सरसों के भाव कब बढ़ सकता है?

इसके अलावा बीते सप्ताह के दौरान सरसों कीमतें स्थिर से लेकर से 50 रु प्रति क्विंटल कमजोर हई है। इसके साथ ही बारिश के चलते मंडियों में सरसों की आवक सिमित है लेकिन मांग भी कमजोर है। सरकारी एजेंसियों की ओर से भी पिछले 1 से 2 नीलामी में भाव कम होकर बिकवाली की जिससे हल्का दबाव बना है।

तेल में ऊपरी स्तरों पर ग्राहकी कमजोर होने के कारण 1 से लेकर 1.5 रुपये प्रति किलो की गिरावट आई, वहीं खल के रेट में हल्की बढत दर्ज की गई।

सरसो तेल की समीक्षा

हमारी रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक सरसों के तेल की चाल सुस्त है। श्रावण महीना व भारी बारिश की वजह से फ़िलहाल डिमांड कमजोर, जानकारों का मानना है की आगे त्योहारी डिमांड के चलते बड़ी मंदी नहीं है। परंतु एक तरफा बड़ी तेजी के पश्चात कुछ करेक्शन आने वाले समय के लिए मजबूती का रास्ता तैयार करेगी।

वहीं 10 अगस्त के पश्चात रिकवरी देखने को मिल सकती है। इसलिए 10 अगस्त से पहले जो करेक्शन मिले उसमे अगस्त अंत तक का स्टॉक कर सकते हैं।

जयपुर के साथ भरतपुर सरसों बाजार

बता दें कि राजस्थान के जयपुर में सरसों की कीमत पिछले सप्ताह 7550 के रैजिस्टेंस के ऊपर बंद हुआ था।लेकिन इस सप्ताह ऊपर टिक नहीं पाया है।

वहीं इसके अलावा भरतपुर में भी सरसों रेट 7150 रुपए प्रति क्विंटल के रेजिस्टेंस को पार नहीं कर पा रहा है। ध्यान रहे हैं हमारे द्वारा 2 हफ्ते पहले ही जयपुर सरसो भाव 7500 रुपए और भरतपुर सरसों 7000 रु प्रति क्विंटल पर 100% मुनाफा वसूली की राय दी थी। पिछले 2 सप्ताह से सरसो कीमत एक सिमित दायरे में चल रही है जैसा की हमने सम्भावना जताई थी।

क्यूंकि सरकारी स्टॉक कम है वहीं स्टॉकिस्ट भी काफी बिकवाली कर चुके हैं। दिवाली त्यौहार से पहले एक तेजी का दौर और आने की उम्मीद है। नयी खरीदारी इन स्तरों पर ना करें क्यूंकि रिस्क रिबॉर्ड अनुकूल और 200 से लेकर 300 रुपये करेक्शन मिले तो ही खरीदारी करें।

दिवाली तक संभावित लक्ष्य जयपुर और भरतपुर कीमत क्रमशः 8250 से 8500 रुपए और 7500 रुपए प्रति क्विंटल देखा जा सकता है। व्यापार अपने विवेक से निर्णय लें कर करें।

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

Conclusion:- आज हमने आपको बताया सरसों के भाव स्थिर से हल्की कमजोर, अब सरसों के भाव कब बढ़ सकता है?, जानें क्या सरसों की तेजी मंदी रिपोर्ट । व्यापारी या फिर किसान अपना व्यापार अपने विवेक से निर्णय करें। क्योंकि किसी भी तरह की फसल में तेजी या फिर मंदी सरकार के द्वारा किए गए फैसले, मौसम, आवक एवं मांग पर निर्भर करता है। व्यापार में कोई हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे।

Share this content:

error: Content is protected !!