Mukhymantri Mangla Pashu Bima Yojana: किसानों के पशुओं का फ्री में हो रहा बीमा, सरकार ने बढ़ाई दिनांक, जाने रजिस्ट्रेशन का तरीका

राजस्थान प्रदेश की पशुपालन व किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर है। बता दें कि राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर से आरंभ की गई मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना (Mukhymantri Mangla Pashu Bima Yojana) ताजा अपडेट आया है। राजस्थान प्रदेश में आरंभ हुई इस योजना में राज्य सरकार के द्वारा 21 लाख पशुओं का बीमा किया जाएगा।

Mukhymantri Mangla Pashu Bima Yojana 2025

बताने की राजस्थान प्रदेश सरकार ने योजना के माध्यम से भेड़, भैंस, बकरी, गाय पांच-पांच लाख और ऊंट 1 लाख का बीमा होगा। योजना में उन किसानों को लाभ प्राप्त होगा जो अपने पशुओं को पालते हैं और उसके दूध को बेचकर इनकम करते हैं।

हमारे देश में गांव में अधिकतर लोगों के द्वारा पशुपालन का कार्य किया जाता है। जो की लोगों की आजीविका के एक सबसे काम है। जिसमें किसान के द्वारा भैंस, गाय, बकरी, ऊंट की बिक्री से इनकम होती है। किसानों को पशुओं के दूध के साथ-साथ अन्य भी लाभ मिलते हैं जिससे उन्हें खेती में भी सहायता मिलती है।

वही पशुओं से मिलने वाले गोबर को सरकार की ओर से खरीद भी किया जाता है जिससे किसानों के आमदनी में बढ़ोतरी हो रहा है। राजस्थान प्रदेश में बकरी ऊंट और भेड़ बड़ी मात्रा में पाला जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए राजस्थान प्रदेश सरकार ने इन दोनों ही पशुओं के बीमा के दायरे में रखा गया।

कौन कौन से किसान को फायदा

राजस्थान प्रदेश सरकार के अनुसार राज्य में लखपति दीदी योजना में शामिल लाभार्थी, गोपाल क्रेडिट कार्ड धारक, वही जन आधार धारक जो लॉटरी से चयनित हुए हैं। इसमें पशुपालक जो ज्यादा से ज्यादा 2 दुधारू पशु जिसमें भैंस गाय या फिर 10 भेड़, 10 बकरी, 1 ऊंट पाल रहे हैं उनको पशु का बीमा किया जाएगा। सरकार की ओर से पांच पांच लाख रुपये इन पशुओं का बीमा होगा।

रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कागज

इस योजना में पशुपालक किसान बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूर होगा। जिसमें राजस्थान सरकार की ओर से लिस्ट तैयार की गई है जो कि नीचे दिए गए।

1). पशु के साथ पशुपालक का फोटो होने चाहिए
2). आवेदन करने वाले पशुपालक का अपना आधार कार्ड होना चाहिए
3). अपना जाति प्रमाण पत्र
4). मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
5). लखपति दीदी, गोपाल क्रेडिट कार्ड (जिसका है तो)
6). अपने पशुओं के लगा टैग नंबर

चयन की प्रकिया व आवेदन कैसे करें

अगर आप राजस्थान प्रदेश के निवासी हैं और आप भी इस योजना में बीमा का लाभ लेना चाहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान सरकार के ओर से लॉटरी के तहत पशु बीमा का लाभ दिया जाएगा। और इसके लाभ के लिए किसान 31 जनवरी 2025 तक सुविधा दी गई है।

किसानों को रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसान मोबाइल ऐप MMPBY या फिर बेव पोर्टल (mmpby.rajasthan.gov.in) ई-मित्र की सहायता से मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि राजस्थान सरकार के द्वारा इस योजना पर 400 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा।

पशुपालकों के उन पशुओं का मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में बीमा किया जाएगा जो किसी अन्य पशु बीमा योजना में पहले से बीमा नहीं किया हो। इस योजना में एक वर्ष के लिए फ्री बीमा होगा जिसमें भैंस गाय, ऊंटनी, भेड़ और बकरी शामिल है। योजना में बीमा होने के पश्चात पशुपालक के द्वारा पशुओं के बिक्री करने या फिर उपहार में दिए जाने पर इस योजना की पॉलिसी को समाप्त माना जाएगा। वहीं अगर किसी पशु की मौत हो जाती है तो इसकी सूचना भी तुरंत इस समय बीमा विभाग को देना होगा।

इसे भी पढ़ें 👉 महिलाओं के लिए राज्य सरकार तरह से मिल रहा 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर , लाभ के लिए जल्द करें आवेदन

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!