MSP खरीद को लेकर बड़ा फैसला, किसानों को 01 अप्रैल से करना होगा ये जरूरी काम

राजस्थान प्रदेश में एमएसपी खरीद के लिए किसानों को लेकर बड़ी खुशखबरी मिली है। बता दें कि राजस्थान प्रदेश सरकार की ओर MSP Price सरसों व चना की फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य के ऊपर खरीद 01 अप्रैल 2025 से रजिस्ट्रेशन आरंभ हो जाएगा।

राजस्थान प्रदेश में MSP खरीद को लेकर जानकारी

किसानों के द्वारा अपनी चना और सरसों के फसल को रजिस्ट्रेशन कराने के पश्चात खरीद का कार्य 10 अप्रैल 2025 से आरंभ होगा। अबकी बार केंद्र सरकार के द्वारा तय किए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रदेश में चना की खरीद 6.30 लाख टन व सरसों की खरीद 13.89 लाख टन किए जानें का प्रस्तावित है।

राज्य सरकार के सहकारिता राज्यमंत्री गौतम कुमार दक के द्वारा बताई गई जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार के तरफ से आने वाले रबी सीजन 2025/26 में समर्थन मूल्य पर चना व सरसों का खरीद को लेकर सभी तरह की तैयारियां आरंभ कर दिया गया है।

किस दिन से सरसों चना की खरीद शुरू

उनके अनुसार राज्य में समर्थन मूल्य पर चने व सरसों के विक्रय को लेकर किसान ई-मित्र के माध्यम से 1 अप्रैल 2025 से पंजीयन करवा पाएंगे। वहीं प्रदेश सरकार के द्वारा खरीद का काम 10 अप्रैल 2025 से आरंभ होगा। इस साल राजस्थान प्रदेश में नोडल एजेंसी नेफेड (NAFED) के अलावा एनसीसीएफ (NCCF) की ओर से दलहन-तिलहन का खरीद का काम राजफेड के जरिए किया जाएगा।

जिलेवार क्रय केंद्रों का सूची

वही इसके अलावा चना व सरसों को लेकर NCCF को 217-217 व NAFED को 288-288 क्रय केन्द्र स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में चना व सरसों को लेकर कुल 505-505 क्रय केन्द्र स्वीकृत किया गया है। क्रय केद्रों को लेकर जिलेवार लिस्ट बनाकर जारी किया गया है।

चना और सरसों का MSP Price

बता दें कि मंत्री दक के कहने के मुताबिक एनसीसीएफ द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय अजमेर, बीकानेर, कोटा व अजमेर के 19 जिला में खरीद किया जाएगा। वहीं इसके अलावा नेफेड द्वारा राजफेड क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर, गंगानगर, भरतपुर व उदयपुर के 21 जिलों में खरीद काम का करवाया जाएगा।

किसानों की जानकारी के लिए बता दें कि आने वाले सीजन को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5650 रुपए, व सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5950 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!