Mahindra Novo 605 DI V1: महिंद्रा कंपनी का 55 HP का दमदार ट्रैक्टर, जानें क्या हैं इसकी कीमत व स्पेसिफिकेशन

हमारे देश में किसानों को अपनी भूमि में बुवाई से लेकर कटाई का काम आज के समय में ट्रैक्टरों के द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका रहती है किसान अपने खेत में ट्रैक्टर की मदद से सभी कार्य को कम समय के साथ-साथ आसानी से पूरा किया जा सकता है।

जो कार्य किसान पहले बैल या फिर अन्य जानवरों की सहायता से बुवाई कटाई हुए हैं मंडी में अनाज ले जाने के लिए इस्तेमाल करते थे उसकी जगह आज ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा ट्रैक्टर को कई तरह के कृषि यंत्र व उपकरण के साथ जोड़कर खेतों में चलाया जाता है जिससे कृषि कार्यों को ट्रैक्टर की मदद से जरूरी मशीन बनता जा रहा है।

आज के आधुनिक बदलते हुए दौर में मौजूदा समय में प्रत्येक किसान के पास अपना ट्रैक्टर चाहता है। ताकि उनको खेती में कार्य को कम मेहनत के साथ और कम समय में पूरा किया जा सकता है।

ऐसे में अभी एक किसान है और आप दमदार ट्रैक्टर होने के साथ-साथ टिकाऊ और किफायती ट्रैक्टर की तलाश में है तो आपको महिंद्रा नोवो 605 DI V1 खरीदना आपके लिए शानदार विकल्प हो सकता है

इस ट्रैक्टर में अपनी के द्वारा दमदार इंजन किया गया है। वहीं इसमें कम ईंधन खपत के साथ-साथ उन्नत ब्रेकिंग सिस्टम व 5 वर्ष की वारंटी के साथ अन्य ट्रैक्टरों से भी इसको खास बनाती हैं। ऐसे में आप महिंद्रा के इस 55 HP दमदार ट्रैक्टर के बारे में कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में पूरा जानकारी डिटेल में जान पाएंगे।

Mahindra Novo 605 DI V1 Tractor की डिटेल

भारत देश में कई तरह की ट्रैक्टर में माता कंपनी है जिसमें से अग्रणीय ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से कई सालों से किसान के विश्वास को बनाए रखे हुए हैं। इसी तरह कंपनी की ओर से NOVO (नोवो) सीरीज का जो कि सबसे पावरफुल व किफायती माना जाता है

महिंद्रा कंपनी के इस सीरीज में ट्रैक्टर में कम ईंधन की खपत में शानदार प्रदर्शन देने साथ साथ खेती व व्यावसायिक कार्यों को लेकर भी अच्छा विकल्प साबित होता हैं।

ऐसे में अगर आप भी किसी व्यावसायिक व खेती बाड़ी के काम में नए ट्रैक्टर खरीदने की इच्छा रखते हैं तो फिर आपके लिए महिंद्रा नोवो 605 DI V1 ट्रैक्टर एक बेहतरीन विकल्प रह सकता है।

महिंद्रा नोवो 605 DI V1 ट्रैक्टर में 55 एचपी का शक्तिशाली ELS DI इंजन दिया गया है। जो कि अधिकतम टॉर्क व बैकअप टॉर्क के अलावा विभिन्न कृषि उपकरणों को आसानी से चालने में सक्षम होता है।

Mahindra Novo 605 DI V1 Ka Specifications

महिंद्रा के इस ट्रैक्टर में चार सिलेंडर जिसमें mBoost टेक्नोलॉजी से लैस वॉटर-कूल्ड ELS DI इंजन में आता है। जो कि 55 एचपी का पावर व 217 NM का अधिकतम टॉर्क जनरेट प्रदान करता है। जो कि कठिन कृषि कार्यों को इसका इंजन सही तरीके से पूरा करने के उपयुक्त माना जाता है।

इस ट्रैक्टर में अधिकतम PTO पावर की बात करें तो यह 48.8 एचपी जो कि विभिन्न कृषि उपकरणों जैसे सीड ड्रिल, रोटावेटर, हार्वेस्टर, थ्रेशर व वाटर पंप पर अच्छे से चला सकता है।

इसमें कंपनी ने किसान के द्वारा अपने खेत में काम करते समय इंजन को धूल-मिट्टी से बचाव करने को लेकर Zero Choking टाइप एयर फिल्टर लगाया गया है। वहीं ट्रैक्टर में इंजन 2100 RPM उत्पन्न करने के चलते यह अधिक प्रभावी होने के साथ साथ टिकाऊ बनाता है।

इस ट्रैक्टर में कंपनी के द्वारा 2700 किलोग्राम तक वजन उठाने की सक्षम बनाने के कारण इससे किसानों को अपना अधिक माल ढुलाई कर पाएंगे। जिसके चलते उनको अपनी लागत में बचाव हो सकता है। इसके अलावा इस ट्रैक्टर को किसान लंबे समय तक बिना किसी तरह की दिक्कत के साथ काम करने को लेकर अधिक क्षमता का ईंधन टैंक दिया गया है।

Mahindra Novo 605 DI V1 Tractor Ke Features

बता दें कि इस ट्रैक्टर को ड्राइविंग का बेहद आरामदायक सफर पूरा किया जा सकता है क्योंकि यह पावर स्टीयरिंग दिया गया है। इसमें कंपनी के द्वारा 15 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स या फिर 15 फॉरवर्ड + 15 रिवर्स का गियरबॉक्स के साथ आता है। वहीं इसके अलावा इसमें रिवर्स स्पीड की बात करें तो यह 9.6 kmph एवं फॉरवर्ड स्पीड जो कि 33.5 kmph तक रहती है।

इसमें कंपनी ने ट्रैक्टर में बॉल व रैंप टेक्नोलॉजी ब्रेकिंग सिस्टम लगाया गया है। जिसमें 3 ब्रेक व 1 बड़ा ब्रेकिंग सरफेस एरिया शामिल जो कि सुविधाजनक व सुरक्षित ब्रेकिंग सुनिश्चित करने वाला है।

इस टैक्टर में 2WD वेरिएंट के साथ आता है। वहीं रियर टायर का साइज 16.8 X 28 लगाया है। जो कि एक बेहतर ग्रिप और स्थिरता देने वाला है। इस ट्रैक्टर में क्लच और गियर शिफ्टिंग को अधिक प्रभावी बनाने के लिए Partial Synchromesh टाइप ट्रांसमिशन दिया है।

कितनी कीमत व वारंटी होगा

बता दें कि महिंद्रा नोवो 605 DI V1 ट्रैक्टर भारतीय बाजार में एक्स-शोरूम कीमत की बात करें तो यह 8.75 लाख रुपए से लेकर 8.95 लाख रुपए के मध्य में रखा गया है। वहीं इसके अलावा देश के अलग अलग राज्यों में रोड टैक्स, आरटीओ शुल्क व अन्य कानूनी प्रक्रियाओं के चलते इसका ऑन-रोड कीमत में कम या अधिक हो सकता है। कंपनी के द्वारा इस ट्रैक्टर को लेकर 5 वर्ष का वारंटी भी दिया जाएगा जिसके चलते किसान को एक लंबी अवधि इस्तेमाल कर पाएंगे।

 

 

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon
error: Content is protected !!