जुलाई महीने की शुरुआत में LPG ग्राहकों को मिली खुशखबरी, मंगवार के दिन सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत

जुलाई महीने की शुरुआत में LPG ग्राहकों को मिली खुशखबरी, मंगवार के दिन सस्ता हुआ गैस सिलेंडर, जानें नया एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत

आज मंगलवार सप्ताह के दूसरे दिन के साथ ही जुलाई महीने की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीज आज 1 तारीख को सुबह के समय बड़ी राहत व खुशी देने वाली खबर मिला है। बता दें कि प्रत्येक महीने की 1 तारीख को एलपीजी सिलेंडर कीमत को लेकर नया दाम को तय किया जाता है। इसी तरह जुलाई महीने की शुरुआत में एलपीजी सिलेंडर कीमत में बदलाव देखने को मिल रहा। अच्छी खबर यह है कि इस महीने भी नया रेट कम हुआ है यानी एलपीजी सिलेंडर सस्ता हो गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

 

नया एलपीजी गैस सिलेंडर कीमत

LPG Price Cut Today 01 July 2025: आज एलपीजी सिलेंडर के दाम में तकरीबन 60 रुपए कम हो चुका है। बता दे की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के द्वारा LPG Cylinder का नया कीमत जारी किया गया है। जिसमें कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर कीमत 19 किलो की कीमत में कटौती किया गया है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि घरेलू गैस सिलेंडर 14 KG के रेट में कोई चेंज नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें :-  Farmers Registry: किसान जल्द करें फार्मर रजिस्ट्री, पीएम किसान अगली किस्त जारी होने से पहले अनिवार्य, ये है अंतिम दिनांक

गैस सिलेंडर कितना सस्ता मिलेगा

बता दें कि नए रेट में दिल्ली 19 केजी LPG सिलेंडर 1665 रुपए में ले पाएंगे जो कि पहले 1723.50 रुपए में मिल रहा था। ऐसे में दिल्ली एलपीजी सिलेंडर कीमत में 58.20 रुपए का कटौती किया गया है। वहीं इसके बाद अब बात करें कोलकाता में एलपीजी कॉमर्शियल सिलेंडर कीमत की तो यहां पर 57 रुपए सस्ता होकर 1769 रुपए में ले पाएंगे। जो कि 1826 रुपए में पहले दिया जा रहा था।

वहीं मुंबई में नया सिलेंडर का दाम 1616 रुपए हो चुका है। जो इससे पहले 1674.50 रुपए जून महीने में दिया जा रहा था। यानी कि यहां पर 58.20 रुपए सस्ता हुआ है। वहीं इसके अलावा चेन्नई में भी कॉमर्शियल सिलेंडर का नया रेट कम हुआ है और जहां पर जून महीने में 1881 रुपए में मिलने वाला 19 KG का रेट अब जुलाई महीना के दौरान आपको 1823.50 रुपए में मिलेगा।

 

ये भी पढ़ें :-  सरकार की प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना में बड़ी पहल, खाद्य सुरक्षा के लिए नई 100 टेस्ट लैब की स्थापना

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़े 👉 यहां पर क्लिक करें

https://twitter.com/ANI/status/1939758770596507864?t=IY3JWBkxFon88mhBppGUkw&s=19

Share this content:

Previous post

Farmers Electric Tractor Subsidy: राज्य सरकार की किसान को नई सौगात, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खरीद पर 1 लाख 50 हजार रुपए का सब्सिडी, लागत में 70 प्रतिशत आयेगा कमी

Next post

केंद्र सरकार की इस शानदार योजना में आधार कार्ड पर बिना किसी गारंटी 80 हजार रुपए लोन, जानें पीएम स्वनिधि योजना पूरी डिटेल

You May Have Missed

error: Content is protected !!